रांची के आसमान में गूंजा शौर्य का स्वर, एयर शो का भव्य समापन – केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने किया उत्साहवर्धन
अपने प्रेरणादायक संबोधन में मंत्री श्री सेठ ने कहा, “आज का यह आयोजन केवल एक एयर शो नहीं, बल्कि राष्ट्र सेवा के प्रति युवाओं के मन में नया उत्साह और प्रेरणा जगाने वाला शुभारंभ है। यह कार्यक्रम रांची सहित पूरे झारखंड के लिए ऐतिहासिक बन गया है, जिसने युवाओं को भारतीय वायुसेना से जुड़ने का एक नया दृष्टिकोण दिया है।”
उन्होंने आगे कहा कि यह शो केवल सेना की कलाबाजियों का प्रदर्शन नहीं था, बल्कि यह अनुशासन, समर्पण, तकनीक, पराक्रम, आत्मविश्वास और आपसी समन्वय का जीवंत उदाहरण था। सूर्य किरण एरोबेटिक टीम द्वारा प्रस्तुत अद्भुत हवाई करतबों ने रांची के आकाश में ऐसी छाप छोड़ी जो वर्षों तक लोगों के दिलों में जीवित रहेगी।
जैसे ही वायुसेना के जाबांज आसमान में कलाबाजियां कर रहे थे, नीचे बैठी जनता मंत्रमुग्ध हो उन्हें निहारती रही। शो के दौरान उत्साह, देशभक्ति और गर्व की भावना हर चेहरे पर साफ झलक रही थी।
मंत्री श्री संजय सेठ ने इस सफल आयोजन में सहयोग देने के लिए रांची प्रशासन, जिला पुलिस बल और रांची की जनता का विशेष धन्यवाद किया और वायुसेना परिवार का सम्मान करते हुए कहा,
"जब हमारे जांबाज आसमान मापते हैं, तो बादल भी रास्ता छोड़ देते हैं।"
यह दो दिवसीय एयर शो न सिर्फ एक कार्यक्रम था, बल्कि झारखंड के युवाओं के लिए एक प्रेरणा बनकर उभरा—राष्ट्र सेवा की दिशा में पहला कदम।

कोई टिप्पणी नहीं: