ब्लॉग खोजें

रांची में उपायुक्त की अहम बैठक: विकास योजनाओं, राजस्व मामलों और कानून-व्यवस्था पर सख्त निर्देश

समाहरणालय सभागार में उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में सभी वरीय पदाधिकारियों के साथ आयोजित हुई समीक्षा बैठक


रांची, 21 अप्रैल।
 जिले के प्रशासनिक कामकाज को सुदृढ़ बनाने और विकास योजनाओं की समीक्षा हेतु उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री ने आज समाहरणालय ब्लॉक ए स्थित सभागार में जिला के सभी वरीय पदाधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। इस बैठक में दाखिल-खारिज के लंबित मामलों, अबुआ आवास योजना, झारखंड मंईया सम्मान योजना, DJ विवाद, राजस्व कैम्प, जनशिकायत प्रणाली, अतिक्रमण, और आगामी कार्यक्रमों को लेकर विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए गए।

बैठक में उपायुक्त ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि दाखिल-खारिज मामलों को लंबित न रखा जाए और बिना जायज कारण उन्हें अस्वीकृत न किया जाए। जिन अंचलों में ऐसे मामले बिना ठोस कारण के खारिज किए गए हैं, उनकी जाँच वरीय अधिकारियों द्वारा कराई जाएगी और दोषी पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी।

अबुआ आवास योजना की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने पूछा कि अब तक कितने मकान पूरे हो चुके हैं और क्या लाभुकों को भुगतान समय पर मिल रहा है। उन्होंने उप विकास आयुक्त को निर्देश दिया कि जिन आवासों का निर्माण पूर्ण हो चुका है, उनमें शीघ्र गृह प्रवेश कराएं।

झारखंड मंईया सम्मान योजना: लाभुकों के बैंक खातों की आधार लिंकिंग जल्द कराएं

योजना की समीक्षा के दौरान पाया गया कि कुछ लाभुकों को मार्च माह की राशि प्राप्त नहीं हुई है। उपायुक्त ने लाभुकों के बैंक खातों की आधार लिंकिंग शीघ्र कराने और त्रुटियों का सुधार कर एक्शन प्लान तैयार करने का निर्देश दिया। साथ ही बैंकवार व पंचायतवार सूची तैयार करने के भी आदेश दिए।

अपर समाहर्ता को पंजी-2 के डिजिटाइजेशन में सुधार हेतु विशेष कैम्प लगाने का निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने कहा कि नामकुम, कांके, रातु जैसे अंचलों में लंबित राजस्व मामलों का प्राथमिकता से निपटारा हो।

जनशिकायत प्रणाली “अबुआ साथी” पर साप्ताहिक समीक्षा का आदेश

9430328080 नंबर पर चल रही जन शिकायत प्रणाली “अबुआ साथी” के तहत प्राप्त सभी शिकायतों की साप्ताहिक समीक्षा की जाएगी। उपायुक्त ने कहा कि आम नागरिकों की शिकायतों का त्वरित निष्पादन जिला प्रशासन की प्राथमिकता होनी चाहिए।

DJ से जुड़े विवाद पर सभी धर्मों के प्रतिनिधियों से बैठक होगी

माननीय उच्च न्यायालय के आदेशों का पालन सुनिश्चित कराने हेतु उपायुक्त ने सभी धर्मों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित करने का निर्देश दिया ताकि DJ से संबंधित किसी भी विवाद को शांति व सौहार्दपूर्ण ढंग से सुलझाया जा सके।

विशेष कार्यक्रमों के लिए दिशा-निर्देश

उपायुक्त ने 03 मई को प्रस्तावित अधिवक्ता आभार यात्रा और 10 मई को पूर्वी क्षेत्रीय परिसर (EZC) में होने वाले कार्यक्रमों के सफल आयोजन हेतु सभी संबंधित पदाधिकारियों को विशेष दिशा-निर्देश दिए।

समाहरणालय परिसर के आसपास अतिक्रमण हटाने का निर्देश

उपायुक्त ने समाहरणालय परिसर के चारों ओर अतिक्रमण हटाने और पुनः अतिक्रमण न होने के लिए सतत निगरानी की व्यवस्था करने को कहा, ताकि यातायात सुगम बना रहे और आमजन को परेशानी न हो।

100 एंटरप्राइजेज को लेकर तेज़ी लाने का आदेश

उद्यमिता को बढ़ावा देने हेतु उपायुक्त ने ‘100 एंटरप्राइजेज’ कार्यक्रम के अंतर्गत नए व्यवसायों को विकसित करने में तेजी लाने और जिले को अग्रणी भूमिका में लाने की बात कही।

रांची में उपायुक्त की अहम बैठक: विकास योजनाओं, राजस्व मामलों और कानून-व्यवस्था पर सख्त निर्देश रांची में उपायुक्त की अहम बैठक: विकास योजनाओं, राजस्व मामलों और कानून-व्यवस्था पर सख्त निर्देश Reviewed by PSA Live News on 7:27:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.