ब्लॉग खोजें

अंबेडकर जयंती पर स्थापित प्रतिमा चुराई गई, पलामू में विरोध उग्र—सड़क जाम और गिरफ्तारी की मांग


पलामू/हुसैनाबाद। 
पलामू जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के खरारपर गांव में डॉ. भीमराव अंबेडकर की नई स्थापित प्रतिमा चोरी हो गई, जिससे इलाके में तनाव व्याप्त हो गया है। यह प्रतिमा अंबेडकर जयंती के अवसर पर सोमवार को गांव में स्थापित की गई थी, लेकिन उसी रात रहस्यमय तरीके से गायब हो गई।

मंगलवार सुबह जब ग्रामीणों को मूर्ति चोरी की जानकारी मिली, तो आक्रोशित लोग सड़क पर उतर आए और जपला-छतरपुर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। उन्होंने मूर्ति चोरों की अविलंब गिरफ्तारी और उसी स्थान पर प्रतिमा की पुनर्स्थापना की मांग की।

भूमि विवाद से जुड़ा मामला

स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, प्रतिमा स्थापना के समय भूमि को लेकर विवाद उत्पन्न हुआ था। कुछ ग्रामीणों ने स्थल चयन पर आपत्ति जताई थी, जिस पर प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद मामला फिलहाल शांत कराया गया था। लेकिन मूर्ति चोरी की घटना ने फिर से विवाद को गरमा दिया है।

पुलिस तैनात, माहौल तनावपूर्ण

घटना की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया है। हालांकि स्थानीय प्रशासन के आश्वासन के बाद प्रदर्शनकारियों ने कुछ देर बाद सड़क से जाम हटा लिया, लेकिन गांव में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है।

मांगें बरकरार

प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज व अन्य साक्ष्यों के आधार पर चोरों का सुराग लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

अंबेडकर जयंती जैसे सम्मानित अवसर पर मूर्ति चोरी की घटना ने पूरे इलाके में सामाजिक और प्रशासनिक चिंता बढ़ा दी है। यह मामला न केवल कानूनी कार्रवाई की मांग करता है, बल्कि सांप्रदायिक सौहार्द और सामाजिक समझ की परीक्षा भी बन गया है।

अंबेडकर जयंती पर स्थापित प्रतिमा चुराई गई, पलामू में विरोध उग्र—सड़क जाम और गिरफ्तारी की मांग अंबेडकर जयंती पर स्थापित प्रतिमा चुराई गई, पलामू में विरोध उग्र—सड़क जाम और गिरफ्तारी की मांग Reviewed by PSA Live News on 7:42:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.