499 वोटों से बसंत कुमार मित्तल को हराया, समर्थकों में खुशी की लहर
झारखंड, 28 अप्रैल 2025 : रांची। झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के प्रांतीय अध्यक्ष पद के चुनाव में सुरेश चंद्र अग्रवाल ने शानदार जीत दर्ज की है। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बसंत कुमार मित्तल को 499 मतों के बड़े अंतर से पराजित किया। पूरे राज्य में 13 अप्रैल को चुनाव संपन्न हुए थे, हालांकि धनबाद जिले में कुछ कारणों से मतदान रद्द कर दिया गया था।
महेश्वरी भवन में मंगलवार को हुई मतगणना में कुल 3269 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इनमें से सुरेश चंद्र अग्रवाल को 1851 मत प्राप्त हुए, जबकि बसंत कुमार मित्तल को 1352 वोट मिले। 66 मत रद्द कर दिए गए। कुल 5106 पंजीकृत मतदाताओं में से लगभग 64 प्रतिशत ने मतदान में हिस्सा लिया।
सुरेश चंद्र अग्रवाल की विजय पर समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। विजयी जुलूस में ढोल-नगाड़ों के साथ उनका भव्य स्वागत किया गया। समर्थकों ने उन्हें माल्यार्पण कर और बुके भेंट कर अभिनंदन किया। रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष ललित कुमार पोद्दार, महामंत्री विनोद कुमार जैन, धनबाद जिला अध्यक्ष कृष्णा अग्रवाल, जमशेदपुर जिला अध्यक्ष मुकेश मित्तल समेत बड़ी संख्या में समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
अपनी जीत पर प्रतिक्रिया देते हुए सुरेश चंद्र अग्रवाल ने कहा, "यह मेरी नहीं, पूरे समाज की जीत है। सदस्यों के विश्वास और सहयोग से हम मारवाड़ी सम्मेलन को और अधिक मजबूत एवं सुदृढ़ बनाएंगे।" उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी बसंत कुमार मित्तल सहित मुख्य चुनाव अधिकारी विनय सरावगी, सह चुनाव अधिकारी राजकुमार मारू, प्रदीप जैन बाकलीवाल और अशोक पुरोहित का भी आभार व्यक्त किया।
सम्मेलन के विकास के लिए सुरेश चंद्र अग्रवाल का 20 सूत्री विजन प्लान
अपने संबोधन में सुरेश चंद्र अग्रवाल ने झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के भविष्य के लिए कई योजनाओं का खाका प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि—
सम्मेलन के संविधान में मौजूद अनियमितताओं को शीघ्र दूर किया जाएगा।
प्रत्येक जिले से एक प्रतिनिधि को प्रांतीय उपाध्यक्ष (जिला) के रूप में मनोनीत कर प्रांत से सीधा संपर्क स्थापित किया जाएगा।
राज्य स्तर पर "मारवाड़ी पंचायत" का गठन कर समाज की पारिवारिक समस्याओं का समाधान किया जाएगा।
छात्रावास, पनशाला, स्थायी अस्पताल जैसी स्थायी परियोजनाएं हर जिले में स्थापित की जाएंगी।
राज्य स्तर पर समाज के लिए एक वैवाहिक वेबसाइट बनाई जाएगी।
सम्मेलन का अपना स्थायी कार्यालय बनाया जाएगा, जो लीज या किराए का नहीं होगा।
स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में दीर्घकालिक योजनाएं चलाई जाएंगी।
राज्य में तीन प्रमंडलों में IAS/IPS कोचिंग सेंटर खोले जाएंगे।
मारवाड़ी संस्कृति, भाषा और मूल स्थान से जुड़ाव के लिए विशेष प्रकोष्ठ बनाया जाएगा।
इस सत्र में कम से कम 1500 नए सदस्य बनाए जाएंगे।
उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिलों, शाखाओं और सदस्यों को अधिवेशन में सम्मानित किया जाएगा।
सभी पूर्व अध्यक्षों की सर्वोच्च समिति का गठन कर नीति निर्धारण में उनका मार्गदर्शन लिया जाएगा।
प्रत्येक सदस्य को सम्मेलन का पहचान पत्र प्रदान किया जाएगा।
सम्मेलन की अत्याधुनिक वेबसाइट बनवाई जाएगी।
विधिक सलाह हेतु राज्य भर में विधि विशेषज्ञों का पैनल तैयार किया जाएगा।
जिला स्तर पर समाज की जनगणना करवाई जाएगी।
खेलकूद और युवा प्रकोष्ठों का गठन किया जाएगा।
राजनीतिक प्रतिनिधित्व बढ़ाने हेतु समाज के लोगों को प्रोत्साहित किया जाएगा।
उन्होंने कहा, "यह पद मेरे लिए अधिकार नहीं, एक जिम्मेदारी है। मेरा लक्ष्य सम्मेलन को एक नई दिशा देना है जिसमें युवा, महिला और वरिष्ठजन सभी की सक्रिय भागीदारी हो।"
उक्त जानकारी रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन के संयुक्त महामंत्री सह प्रवक्ता संजय सर्राफ ने दी।
सुरेश चंद्र अग्रवाल झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के नए प्रांतीय अध्यक्ष निर्वाचित
Reviewed by PSA Live News
on
8:51:00 pm
Rating:

कोई टिप्पणी नहीं: