ब्लॉग खोजें

देशभक्ति की उड़ान : वायुसेना के एयर शो में छात्राओं ने देखा ‘सूर्यकिरण’ का अद्भुत प्रदर्शन

 CM SCHOOL OF EXCELLENCE की छात्राओं ने कहा – “हम भी बनेंगे देश की शान”



रांची। 
CM SCHOOL OF EXCELLENCE की छात्राओं ने आज नामकुम स्थित आर्मी ग्राउंड, खोजाटोली में आयोजित भारतीय वायुसेना के रोमांचक एयर शो का सजीव प्रदर्शन देखा। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी, रांची श्री मंजूनाथ भजंत्री के निर्देशानुसार छात्रों को यह अनुभव दिलाने की विशेष व्यवस्था की गई थी।

एयर शो में भारतीय वायुसेना की सूर्यकिरण एयरोबेटिक टीम द्वारा प्रस्तुत किए गए रोमांचकारी करतबों ने छात्राओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। आसमान में फाइटर जेट्स की कलाबाजियों और तिरंगे की भव्य उड़ान ने छात्राओं के दिलों में देशभक्ति की भावना को और प्रबल कर दिया।

छात्राओं ने उत्साहित होकर कहा – "हम भी एक दिन अपने राज्य और देश का नाम रोशन करेंगे।" इस दौरान वे सूर्यकिरण टीम के सदस्यों से भी मिलीं, जिन्होंने उनके जिज्ञासु सवालों के जवाब दिए और उन्हें प्रेरित किया।

इस अवसर पर उपायुक्त श्री भजंत्री ने कहा, “इस प्रकार के आयोजनों का उद्देश्य स्कूली बच्चों में देश सेवा की भावना जागृत करना है। भारतीय वायुसेना का शौर्य, अनुशासन और दक्षता बच्चों को प्रेरित करता है कि वे भी भविष्य में वायुसेना का हिस्सा बनकर राष्ट्र की सेवा करें।”

देशभक्ति की उड़ान : वायुसेना के एयर शो में छात्राओं ने देखा ‘सूर्यकिरण’ का अद्भुत प्रदर्शन देशभक्ति की उड़ान : वायुसेना के एयर शो में छात्राओं ने देखा ‘सूर्यकिरण’ का अद्भुत प्रदर्शन Reviewed by PSA Live News on 6:28:00 am Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.