मारवाड़ी युवा मंच रांची शाखा ने रेलवे स्टेशन मे स्थायी प्याऊ स्थापित करने के लिए अधिकारी से मुलाक़ात की
राँची। भीषण गर्मी को देखते हुए यात्रियों को शुद्ध एवं ठंडे पेयजल की सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से मारवाड़ी युवा मंच रांची शाखा के प्रतिनिधियों ने आज रेलवे के वरिष्ठ मंडल वाणिज्यिक प्रबंधक शुचि सिंह से मुलाकात की।
बैठक के दौरान रांची पिसका और नामकुम स्टेशन परिसर में एक स्थायी प्याऊ स्थापित करने का प्रस्ताव रखा, जिससे यात्रियों एवं अन्य जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क जल सेवा उपलब्ध कराई जा सके। संस्था की ओर से यह आश्वासन दिया गया कि प्याऊ की स्थापना, रखरखाव एवं स्वच्छता की पूरी जिम्मेदारी वह स्वयं वहन करेगी।
रेलवे अधिकारी ने इस प्रस्ताव पर सकारात्मक प्रतिक्रिया व्यक्त की और जल्द ही स्थान निर्धारण एवं अन्य आवश्यक औपचारिकताओं को पूरा करने का आश्वासन दिया।
मंच के अध्यक्ष नीरज अग्रवाल ने कहा कि यह पहल यात्रियों के लिए राहतकारी साबित होगी और समाज सेवा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम होगी।
मंच ने रेलवे प्रशासन का आभार व्यक्त किया और आशा जताई कि यह प्याऊ जल्द ही यात्रियों की सेवा में समर्पित होगा। उपरोक्त जानकारी प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी ने दी।
प्रतिनिधि मंडल मे मंच के अध्यक्ष नीरज अग्रवाल,सचिव निकुंज पोद्दार अमृत धारा के प्रभारी यश सुरेखा,अनीश सरावगी,अमित शर्मा व अन्य सदस्य मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं: