रांची । आज श्री चैती दुर्गा पूजा महासमिति का एक प्रेस वार्ता आज दिनांक 02-04-2025 दिन बुधवार को किया गया। इस प्रेस वार्ता में 100वाँ (शताब्दी) वर्ष में शोभा यात्रा का मुख्य आकर्षण कलकता की तासा पार्टी, झारखण्ड के पारम्परिक वाध्ययंत्रों जैसे ढोल नगाड़ा, मांदर, तुरतुरी मंडली का भव्य एवं विशाल प्रर्दशन, 7 रथों पर सजी देवी-देवताओं का मनमोहक प्रदर्शन एवं 51 महावीरी झंडो का समावेश रहेगा जो शोभा यात्रा की शान बढ़ायेगें। शोभा यात्रा में झारखण्ड के प्रसिद्ध भजन गायक श्री विक्की छाबड़ा जी के मधुर भजनों का कार्यक्रम होगा। शोभायात्रा में बंगाल के नृत्य कलाकार भी रहेंगें। राँची तथा रांची के ग्रामीण क्षेत्र के अखाड़ेधारी झंडाधारी, ढोल नगाढ़ा, अस्त्र शस्त्र, भजन मंडली, नृत्य कलाकार एवं अन्य सभी पारम्परिक शोभा यात्रा जैसे हाथी घोड़ा आदि विसर्जन जुलुस में साथ रहेंगे। इस वर्ष विशेष रूप से आसपास के सभी भक्तों को साथ लेकर शांतिपूर्वक एवं गरिमामयी ढंग से शोभायात्रा में चलना, प्रमुख लक्ष्य है। विसर्जन शोभायात्रा के दिन आये हुए सभी लोगों को सम्मानित किया जायेगा। लाईन टैंक तालाब में पानी सुखा होने के कारण प्रशासन के आदेशानुसार विसर्जन जेल तालाब में किया जायेगा श्री चैती दुर्गा पूजा महासमिति का सभी कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हो इसके लिए महासमिति के लोग पिछले 20-22 दिनों से लगातार शहर तथा ग्रामीण क्षेत्र में भ्रमण कर रहे हैं तथा सभी लोगों से सम्पर्क एवं तालमेल तथा सहयोग का निवेदन कर रहे है। इस ऐतिहासिक आयोजन के अवसर पर प्रशासन से सम्पूर्ण साफ सफाई, सुरक्षा व्यवस्था, बिजली, पानी व्यवस्था तथा समिति के लोगों से तालमेल बैठा कर आयोजन को सफल करने का निवेदन किया गया है तथा उन्हें एक विस्तृत मांग एवं सुझाव पत्र भी दिया गया है।
इस 100वें (शताब्दी) वर्ष विसर्जन शोभा यात्रा का नेतृत्वः-
मुख्य संरक्षक किशोर साहू, उदय साहू, रमेश सिंह,अध्यक्ष शंकर दुबे,महामंत्री गोपाल पारीक कोषाध्यक्ष संजय सिंह (लल्लू सिंह),प्रवक्ता नमन भारतीय, कार्यकारणी अध्यक्ष दीपू सिंह, मिडिया प्रभारी सौरभ राय, रोहित सिंह,करण सिंह,आकाश रजक, आशीष रजक एवं महासमिति के सम्मानित सदस्य रहेंगे।
वर्तमान- 2025 100वाँ (शताब्दी) वर्ष
1. कलश स्थापना 30.03.2025 रविवार को है।
2. दिनांक 03.04.2025 गुरूवार षष्ठी विल्ब (बेलवरण) आमंत्रण 05:30 बजे शाम में।
3. दिनांक 04.04.2025 शुक्रवार को नवपत्रिका आगमन एवं सुबह 08:00 बजे सर्वदेव पूजन एवं माता का प्राण-प्रतिष्ठा । (पंडाल उद्घाटन सुबह 10:00 बजे संयूक्त रूप से सभी पदाधिकारियों के साथ)
4. दिनांक 05.04.2025 शनिवार को महाअष्टमी पूजन सर्वदेव पूजन दुर्गा सप्तशती पाठ, एवं आरती तथा रात 12:04 बजे संधी बली, आरती पुष्पाजंली एवम् नवकन्या पूजन।
5. दिनांक 05.04.2025 शनिवार को रात्री 08:30 बजे महाष्टमी शोभायात्रा भजन जागरण मंडली, ढोल नगाढ़ा ढाक तासा के साथ बजरंगबली मंदिर में पूजा अर्चना एवं प्रसाद वितरण होगा।
6. दिनांक 06.04.2025 रविवार को प्रातः 09:00 बजे नवमी पूजन एवम् रामनवमी शोभायात्रा में महासमिति के लोग तपोवन की ओर महावीर मंडल के पदाधिकारियों के साथ प्रस्थान करेंगें। चैती दुर्गा पूजा महासमिति के अध्यक्ष श्री शंकर दूबे श्री महावीर मंडल राँची के पदेन उपाध्यक्ष मनोनित है।
मुख्य कार्यक्रमः- दिनांक 07.04.2025 दिन सोमवार को पूजा प्रांगण में विशाल महा भंडारा एवं दोपहर 03:00 बजे माँ दुर्गा का विशाल एवं भव्य विसर्जन शोभा यात्रा
100वें (शताब्दी) वर्ष दिनांक 07.04.2025 सोमवार को विशाल एवं भव्य ऐतिहासिक विसर्जन शोभायात्रा के संबंध में
विसर्जन शोभा यात्रा दिनांकः 07.04.2025 सोमवार का मार्गः पूजा प्रांगण भुतहा तालाब से महावीर चौक, मैकी रोड, नागाबाबा खटाल से गौशाला चौक, प्यादा टोली, होते हुए पुनः महावीर चौक, फिर गांधी चौक, शहीद चौक से फिरायालाल चौक एच.बी. रोड थड्पखना स लालपुर चौक होते हुए डंगराटोली, पुरूलिया रोड होते हुए सर्जना चौक से मेन रोड से चत्र रोड होते हुए मल्लाह टोली होते हुए वापस मेन रोड होते हुए पुनः फिर फिरायालाल चौव चडरी होते हुए लाईन टैंक चडरी तालाब में विसर्जन होगा। शोभायात्रा लगभग दोपहर 02-बजे से 03:00 बजे के बीच में प्रस्थान करते हुए रात्रि 11:00 बजे से 12:00 बजे विसर्जन ।

कोई टिप्पणी नहीं: