ब्लॉग खोजें

मजदूरों के हित में काम कर मजदूरों का जीतेंगे विश्वास : आलोक साहू


लोहरदगा। 
पाखर ट्रक ओनर एक्शन के अध्यक्ष कुददुस अंसारी की नेतृत्व में आयोजित स्वागत समारोह कार्यक्रम मंगलवार को किस्को प्रखंड के ध्रुवा मोड़ में रखा गया था ।भारतीय राष्ट्रीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस (इंटक )के नवनियुक्त अध्यक्ष आलोक कुमार साहू का ध्रुवा मोड़ में मजदूर साथियों, ट्रक मालिकों एवं ट्रक अनलोडर मजदूरों द्वारा इंटक के अध्यक्ष बनने पर उन्हें माला पहनाकर स्वागत किया गया ।मौके पर इंटक अध्यक्ष आलोक कुमार साहू ने कहा कि लोहरदगा में पहली बार कांग्रेस पार्टी का अनुषांगिक ईकाई इंटक का अध्यक्ष उन्हें बनाया गया है ।मजदूर की समस्याओं का निदान करना उनका पहली प्राथमिकता है। इंटक यूनियन मजदूरों के साथ-साथ उनके परिजनों जो सरकारी लाभ से वंचित है उन्हें सरकारी लाभ दिलाने का काम करेगी साथ ही साथ मजदूर जिस क्षेत्र में रहते हैं उसका सर्वांगीण विकास के लिए भी इंटक काम करेगी। मौके पर उपस्थित मजदूरों ने श्री साहू को बताया कि ध्रुवा मोड़ से रामामहली के घर तक पक्की नाला निर्माण कराने के लिए 14 माह पूर्व लोहरदगा उपायुक्त को आवेदन दिया था लेकिन अभी तक नाला का निर्माण नहीं हुआ है। ध्रुवा मोड़ से पाखर माइन्स तक सड़क निर्माण कराने ,लोहरदगा से ध्रुवा मोड़ तक जर्जर सड़क का निर्माण कराने, पाखर माइंस में मजदूरों के लिए केंटिंन की व्यवस्था, पेयजल की व्यवस्था कराने सहित मजदूरों ने अनेक समस्याओं से अवगत कराते हुए उसका निदान कराने की मांग किए ।श्री साहू ने कहा कि वे जल्द ही लोहरदगा उपायुक्त से मिलकर नाली का निर्माण कराने की पहल करेंगे ।श्री साहू ने मौके पर से ही पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता से वार्ताकार दोनों सड़कों का निर्माण जल्द कराने की बात कहे। कार्यपालक अभियंता ने श्री साहू को बताया कि ध्रुवा मोड़ से पाखर माइन्स तक सड़क अभी तक पथ विभाग में आरईयो से हस्तनांतरण नहीं हुआ है।  हस्तनांतरण होते ही सड़क निर्माण कार्य की प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी। लोहरदगा से ध्रुवा मोड़ तक सड़क निर्माण कार्य विभागीय प्रक्रिया पूरा होते ही प्रारंभ किया जाएगा।  हिंडालको से संबंधित समस्याओं के निदान हेतु शीघ्र हिंडालको महाप्रबंधक से वार्ता श्री साहू करेंगे ।जल्द के हिंडालको द्वारा संचलित माइंसों में संगठन को धारदार बनाया जाएगा ।मौके पर मजदूर साथियों,ट्रक मालिक सहित काफी संख्या में लोगों उपस्थित थे।

मजदूरों के हित में काम कर मजदूरों का जीतेंगे विश्वास : आलोक साहू मजदूरों के हित में काम कर मजदूरों का जीतेंगे विश्वास : आलोक साहू Reviewed by PSA Live News on 7:29:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.