ब्लॉग खोजें

डोरंडा श्वेतांबर जैन मंदिर में महावीर जयंती पर भव्य शोभायात्रा और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन

 




रांची: महावीर जयंती के शुभ अवसर पर डोरंडा स्थित श्वेतांबर जैन मंदिर में आध्यात्मिक उल्लास और भक्ति भाव से ओतप्रोत आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रभु महावीर की स्नात्र पूजा से हुई, जिसके उपरांत भव्य शोभायात्रा निकाली गई। श्रद्धालुओं ने “महावीर की शरण में सर को झुका कर देखो, सब कुछ यहां है मिलता विश्वास कर के देखो” जैसे भजनों के साथ भावपूर्ण नारे लगाते हुए प्रभु के चरणों में आस्था व्यक्त की।

शोभायात्रा तुलसी चौक, झंडा चौक, श्रीराम भरत मिलाप कार्यालय, नीलम कॉम्प्लेक्स, हाई कोर्ट होते हुए पुनः मंदिर परिसर लौटी। रास्ते में विभिन्न संस्थाओं और आम नागरिकों द्वारा पुष्पवर्षा और आरती कर भव्य स्वागत किया गया।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों में दिखी श्रद्धा और प्रतिभा की झलक
मंदिर पहुंचने पर भगवान महावीर को विधिवत स्थान ग्रहण कराया गया। तत्पश्चात महिलाओं और बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं। एक प्रेरणादायी नाटक का मंचन किया गया, जिसमें भगवान महावीर की भूमिका में विनय नाहटा ने जीवंत अभिनय किया। उनके साथ निखिल बोथरा, प्रियंका जैन, अनसुला सेठिया, निर्वाण जैन, चिराग जैन, संजय कोठारी, और अन्य कलाकारों ने भी अपने अभिनय से दर्शकों का मन मोह लिया। सोनल नाहटा ने मंच संचालन बखूबी संभाला।

भजनों की प्रस्तुति ने बांधा भक्ति का समां
अक्षय जैन ने भजन “महावीर के शरण में सब कुछ है मिलता...” प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। प्रकाश जी नाहटा के भजन “महावीर कहूं या महावीर तेरा नाम रहेगा जग में...” ने माहौल को और आध्यात्मिक बना दिया। महिलाओं द्वारा भजनों पर प्रस्तुत नृत्य ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

विशिष्ट व्यक्तियों का सम्मान और प्रसाद वितरण
इस अवसर पर डोरंडा के सामाजिक क्षेत्र में योगदान देने वाले विशिष्ट जनों को सम्मानित किया गया। कांग्रेस नेता आलोक दुबे और भाजपा युवा नेता रोहित शारदा को अंगवस्त्र व सम्मान चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।

समर्पित टीम ने दिया कार्यक्रम को सफल रूप
कार्यक्रम की सफलता में समाज के कई सदस्यों का योगदान रहा। संरक्षक संपतलाल रामपुरिया, अध्यक्ष सुभाष चंद्र बोथरा, सचिव विनय नाहटा सहित बालवीर जैन, श्रीलाल सेठिया, शांतिलाल रामपुरिया, नवीन रामपुरिया, मनीष जैन, सुशीला सेठिया, प्रभा बोथरा, सरोज जैन, और अनेक अन्य सदस्यों ने निःस्वार्थ भाव से सेवा की।

कार्यक्रम के समापन पर श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया गया, जिसमें सैकड़ों भक्तों ने हिस्सा लिया और महावीर जयंती की भक्ति और आस्था से भरी स्मृतियों को संजोया।

डोरंडा श्वेतांबर जैन मंदिर में महावीर जयंती पर भव्य शोभायात्रा और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन डोरंडा श्वेतांबर जैन मंदिर में महावीर जयंती पर भव्य शोभायात्रा और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन Reviewed by PSA Live News on 8:35:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.