ब्लॉग खोजें

गर्मी में पेयजल संकट से निपटने के लिए रांची उपायुक्त की बड़ी पहल, सभी पंचायतों के मुखिया से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा बैठक

 



रांची। गर्मी के मौसम में पेयजल की संभावित समस्या को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क और सक्रिय है। इसी क्रम में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी रांची श्री मंजूनाथ भजन्त्री ने 12 अप्रैल 2025 को सभी पंचायतों के मुखिया, प्रखंड विकास पदाधिकारी, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अभियंताओं और पंचायत प्रतिनिधियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की।

बैठक का उद्देश्य गर्मी के दौरान पेयजल की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करना तथा पंचायतों के सुदृढ़ीकरण पर जोर देना था। उपायुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिए कि जिले में किसी भी परिस्थिति में पेयजल की समस्या उत्पन्न न हो

पेयजल व्यवस्था की समीक्षा और त्वरित कार्रवाई के निर्देश

बैठक के दौरान उपायुक्त ने पंचायतों में चापाकल की वर्तमान स्थिति, मरम्मत कार्यों और नए चापाकलों की आवश्यकता की जानकारी ली। उन्होंने संबंधित अभियंताओं को निर्देश दिया कि चापाकलों की भौतिक स्थिति का त्वरित सत्यापन करें और जरूरत के अनुसार मरम्मत एवं नए चापाकल की स्थापना कार्य तत्काल पूरा करें।

पंचायत प्रतिनिधियों से प्रत्यक्ष संवाद

वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से उपायुक्त ने कुछ पंचायत मुखियाओं से प्रत्यक्ष संवाद भी किया और जमीनी स्तर पर पेयजल की वास्तविक स्थिति की जानकारी ली। साथ ही उन्हें निर्देश दिया गया कि चापाकल मरम्मती और नए चापाकलों की सूची शीघ्र भेजी जाए।

पंचायत सुदृढ़ीकरण पर विशेष जोर

बैठक में पंचायतों को मजबूत और प्रभावी बनाने के लिए बुनियादी ढांचा विकास, प्रशासनिक क्षमता वृद्धि तथा ग्राम रोजगार योजनाओं के बेहतर कार्यान्वयन पर बल दिया गया। उपायुक्त ने कहा कि पंचायतों की भूमिका जमीनी स्तर पर शासन की नींव है, अतः उन्हें सशक्त बनाना अनिवार्य है।

महिला स्वावलंबन को भी दी प्राथमिकता

बैठक के दौरान उपायुक्त ने सभी मुखिया से आग्रह किया कि पंचायत की महिलाओं को मुख्यमंत्री मइया सम्मान योजना से जोड़कर बकरी एवं मुर्गी पालन जैसे आजीविका से जुड़ी गतिविधियों में प्रोत्साहित करें ताकि महिलाएं आर्थिक रूप से सक्षम और आत्मनिर्भर बन सकें।

बैठक में वरिष्ठ अधिकारियों की सहभागिता

इस महत्वपूर्ण बैठक में उप विकास आयुक्त श्री दिनेश कुमार यादव, जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्री राजेश कुमार साव, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी श्री राजीव कुमार सहित सभी बीडीओ, पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सेवक और पेयजल विभाग के अभियंता ऑनलाइन माध्यम से जुड़े रहे।

जिला प्रशासन का उद्देश्य स्पष्ट है – गर्मी में पानी की कोई किल्लत न हो और पंचायतें बनें आत्मनिर्भर, सशक्त और संवेदनशील।

गर्मी में पेयजल संकट से निपटने के लिए रांची उपायुक्त की बड़ी पहल, सभी पंचायतों के मुखिया से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा बैठक गर्मी में पेयजल संकट से निपटने के लिए रांची उपायुक्त की बड़ी पहल, सभी पंचायतों के मुखिया से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा बैठक Reviewed by PSA Live News on 7:59:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.