ब्लॉग खोजें

झूठे मुकदमों से परेशान नावासोसो निवासी शिवनाथ महतो ने सुप्रीम कोर्ट व हाईकोर्ट को भेजा मार्मिक प्रार्थना पत्र, बहू निकिता पर गंभीर आरोप

 





रांची। नावासोसो गांव के निवासी शिवनाथ महतो ने अपने बेटे और पूरे परिवार को झूठे मुकदमों में फंसाए जाने का आरोप लगाते हुए एक मार्मिक प्रार्थना पत्र सुप्रीम कोर्ट, झारखंड हाई कोर्ट, गृह मंत्रालय, न्याय मंत्रालय और अन्य उच्च अधिकारियों को भेजा है। उन्होंने बहू निकिता कुमारी, उसके पिता जयकिशन राय, मां चंदा देवी और बहन अंजली कुमारी पर संगीन आरोप लगाते हुए न्यायालय को गुमराह करने और मनगढ़ंत गवाही देने का आरोप लगाया है।

शिवनाथ महतो ने बताया कि उनके बेटे अनिल कुमार की शादी 26 अप्रैल 2018 को निकिता कुमारी से हुई थी, लेकिन शादी के एक-डेढ़ महीने बाद ही निकिता ससुराल छोड़ मायके चली गई और फिर कभी वापस नहीं आई। उन्होंने दावा किया कि निकिता ने अपने पहले प्रेमी से दूसरी शादी कर ली है और उसके एक पुत्र की मां भी बन चुकी है, जबकि अनिल से अभी तक तलाक नहीं हुआ है।

महतो ने कहा कि निकिता और उसके परिजनों ने दहेज के नाम पर दस लाख रुपये की मांग को लेकर फर्जी मुकदमे दर्ज कराए, जबकि किसी प्रकार की जमीन खरीद का कोई वैधानिक दस्तावेज मौजूद नहीं है। उन्होंने बताया कि इस पूरे मामले में कई न्यायालयीन गवाहियाँ भी भ्रामक और झूठी हैं, जिनसे न्याय प्रक्रिया को भटकाने की कोशिश की गई है।

उन्होंने आरोप लगाया कि 27 जुलाई 2019 को निकिता और उसकी मां चंदा देवी ने मध्यस्थता केंद्र में सीसीटीवी कैमरे के सामने ही उनके परिवार के साथ मारपीट की थी और 9 मई 2023 को उनके बेटे अनिल कुमार को बेहोश कर दिया गया था, लेकिन इन गंभीर घटनाओं पर आज तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।

शिवनाथ महतो ने न्यायालय से मांग की है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच कर निकिता कुमारी, जयकिशन राय, चंदा देवी और अंजली कुमारी के खिलाफ सख्त संवैधानिक कार्रवाई की जाए। उन्होंने नार्को टेस्ट और कौमार्य परीक्षण तक की मांग की है ताकि सच्चाई सामने लाई जा सके।

उन्होंने कहा कि यदि न्यायपालिका भ्रष्टाचार के दबाव में निर्णय लेती है, तो पीड़ित पक्ष के पास न्याय पाने की आखिरी उम्मीद भी खत्म हो जाती है। अंत में उन्होंने विश्वास जताया कि न्यायपालिका इस गंभीर प्रकरण में निष्पक्षता और संवैधानिक मूल्यों का पालन करते हुए न्याय दिलाएगी।


झूठे मुकदमों से परेशान नावासोसो निवासी शिवनाथ महतो ने सुप्रीम कोर्ट व हाईकोर्ट को भेजा मार्मिक प्रार्थना पत्र, बहू निकिता पर गंभीर आरोप झूठे मुकदमों से परेशान नावासोसो निवासी शिवनाथ महतो ने सुप्रीम कोर्ट व हाईकोर्ट को भेजा मार्मिक प्रार्थना पत्र, बहू निकिता पर गंभीर आरोप Reviewed by PSA Live News on 6:52:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.