ब्लॉग खोजें

रांची में श्रद्धा और उल्लास के साथ श्री सालासर बालाजी मंदिर में श्री हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया

 




रांची, 12 अप्रैल 2025:
हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर मारवाड़ी ब्राह्मण भवन प्रांगण स्थित श्री सालासर बालाजी मंदिर में श्री सालासर हनुमान मंडल, रांची द्वारा अत्यंत भव्य और सनातन परंपराओं से ओतप्रोत आयोजन संपन्न हुआ। पूरे दिन चले इस भक्तिमय उत्सव में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी और पूरा वातावरण जय बजरंग बली के जयकारों से गूंज उठा।

पुष्प सज्जित झांकी और सवामणी भोग बना मुख्य आकर्षण

मंडल के अध्यक्ष धरमचंद शर्मा ने बताया कि भगवान सालासर बालाजी की मनोहारी पुष्प सज्जित नैना-विराम झांकी प्रस्तुत की गई, जिससे भक्तों को दिव्य अनुभूति हुई। मंदिर प्रांगण को भव्य रूप से सजाया गया और दिनभर सवामणी भोग अर्पित करने के लिए भक्तों की लंबी कतारें लगी रहीं।

151 महिलाओं ने किया सुंदरकांड पाठ, भजन संध्या में झूमे श्रद्धालु

कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 9 बजे गणेश वंदना से हुआ। आचार्य पंडित जनार्दन शर्मा के सान्निध्य में 151 महिलाओं द्वारा भव्य सुंदरकांड पाठ किया गया, जिसने पूरे वातावरण को भक्तिरस से सराबोर कर दिया।

संध्या 5 बजे से हनुमान चालीसा पाठ और 7 बजे से भजन संध्या का आयोजन हुआ, जिसमें कोमल छाया, पवन शर्मा, मदन सोनी और दिनेश शर्मा जैसे प्रख्यात कलाकारों ने मधुर और भावपूर्ण भजनों की प्रस्तुति दी, जिसने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

रात्रि 10 बजे भव्य आरती के साथ हुआ समापन

रात्रि 10 बजे श्री हनुमान जी की विशेष महाआरती के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। संयोजक मनीष शर्मा की देखरेख में कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।

भक्तों का मिला भरपूर सहयोग

इस आयोजन को सफल बनाने में अशोक पुरोहित, कृष्णा लाल शर्मा, गुलाब शर्मा, श्याम सुंदर गोवला, महेंद्र शर्मा, प्रदीप शर्मा, नथमल शर्मा, मनोज बजाज, गुड्डू व्यास, मनीष सारस्वत, साक्षी शर्मा, पिंकी शर्मा और वंशिका शर्मा सहित अनेक भक्तों का विशेष सहयोग रहा।

यह आयोजन श्री हनुमान जी के प्रति जन आस्था और सामूहिक भक्ति की एक अनोखी मिसाल बनकर उभरा, जो आने वाले वर्षों तक लोगों के हृदय में गूंजता रहेगा।


रांची में श्रद्धा और उल्लास के साथ श्री सालासर बालाजी मंदिर में श्री हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया रांची में श्रद्धा और उल्लास के साथ श्री सालासर बालाजी मंदिर में श्री हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया Reviewed by PSA Live News on 8:43:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.