औद्योगिक साझेदारी की ओर कदम: स्पेन दौरे पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, निवेश को लेकर करेंगे उच्चस्तरीय वार्ता
नई दिल्ली, 18 अप्रैल 2025।
झारखंड के मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन 19 से 27 अप्रैल तक स्पेन और स्वीडन की आधिकारिक यात्रा पर रहेंगे, जहां वे औद्योगिक, ऊर्जा और अवसंरचना क्षेत्रों में रणनीतिक साझेदारी और निवेश को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक उच्च स्तरीय सरकारी एवं औद्योगिक प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे। यह दौरा राज्य में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) को आकर्षित करने की दिशा में झारखंड सरकार की एक सशक्त पहल मानी जा रही है।
इस प्रतिनिधिमंडल में मुख्यमंत्री के साथ प्रथम महिला श्रीमती कल्पना सोरेन, मुख्य सचिव श्रीमती अलका तिवारी, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव श्री अविनाश कुमार, उद्योग विभाग के सचिव श्री अरवा राजकमल, निदेशक उद्योग श्री सुशांत गौरव और मुख्यमंत्री के निजी सलाहकार श्री अजय कुमार सिंह समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री का यह दौरा विशेष रूप से इस्पात, धातु, पारंपरिक और नवीकरणीय ऊर्जा, उन्नत विनिर्माण और स्मार्ट इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे क्षेत्रों पर केंद्रित रहेगा। इन क्षेत्रों में स्पेन की विशेषज्ञता और झारखंड की समृद्ध खनिज संपदा के बीच संभावित तालमेल को मजबूती देने की रणनीति पर विचार किया जाएगा।
स्पेन-भारत व्यापार में बढ़ता विश्वास
गौरतलब है कि भारत और स्पेन के आर्थिक रिश्ते बीते वर्षों में लगातार मजबूत हुए हैं। 2024 में दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार 8.78 बिलियन डॉलर तक पहुंच गया, जो पिछले वर्ष की तुलना में 6.3% अधिक है। वर्तमान में भारत में 280 से अधिक स्पेनिश कंपनियां सक्रिय हैं, जो विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रही हैं—जिनमें अक्षय ऊर्जा, धातु उद्योग, स्मार्ट शहर और इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्रमुख हैं।
झारखंड, जो टाटा स्टील, सेल, एनटीपीसी जैसी कंपनियों का घर है, वेदांता, लिंडे, अडानी पावर और टाटा पावर जैसे वैश्विक निवेशकों को भी आकर्षित कर चुका है। राज्य की नवीनतम निवेश नीतियां, इंफ्रास्ट्रक्चर योजनाएं और उद्योग-अनुकूल माहौल, विदेशी निवेशकों के लिए नए अवसर खोल रहे हैं।
व्यापार मंच और B2B मीटिंग्स के ज़रिए होगा संवाद
मुख्यमंत्री का यह दौरा व्यावसायिक दृष्टिकोण से भी अत्यंत महत्वपूर्ण है। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल विभिन्न स्पेनिश औद्योगिक समूहों, निवेशकों और सार्वजनिक संस्थाओं के साथ सीधे संवाद करेगा। निर्धारित B2B बैठकें, व्यापार मंच और उच्चस्तरीय वार्ताएं, झारखंड के औद्योगिक रोडमैप, निवेश के अवसरों और PPP मॉडल पर केंद्रित होंगी।
दौरे के अंतिम चरण में प्रतिनिधिमंडल स्वीडन का भी दौरा करेगा, जहां उत्तरी यूरोपीय देशों के साथ तकनीकी सहयोग और हरित ऊर्जा क्षेत्र में संभावनाओं पर बातचीत की जाएगी।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का यह दौरा झारखंड को वैश्विक औद्योगिक मानचित्र पर और मजबूती से स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह न केवल निवेश बढ़ाएगा, बल्कि राज्य के युवाओं के लिए रोजगार और विकास के नए अवसर भी लेकर आएगा।
कोई टिप्पणी नहीं: