मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से मिली युवा इंडिया ट्रस्ट की टीम, ओरमांझी की बच्चियों के फुटबॉल प्रशिक्षण को मिली सराहना
रांची, 10 अप्रैल । मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन एवं विधायक श्रीमती कल्पना सोरेन से आज मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में युवा इंडिया ट्रस्ट की टीम ने शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान ट्रस्ट के प्रतिनिधियों ने ओरमांझी में गरीब बच्चियों के लिए चलाए जा रहे शिक्षा, लाइफ स्किल्स प्रशिक्षण और फुटबॉल कोचिंग जैसे कार्यक्रमों की जानकारी दी।
मुख्यमंत्री ने ट्रस्ट के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा, "सरकार का लक्ष्य बच्चियों को सशक्त बनाना है। खेल, शिक्षा और जीवन कौशल के माध्यम से उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए हम हरसंभव सहयोग करेंगे।"
खेलों में झारखंड की खास पहचान
मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड की असली ताकत यहां के खिलाड़ी हैं। सरकार पंचायत स्तर तक खेल मैदान विकसित कर रही है और प्रतिभावान खिलाड़ियों को प्रशिक्षण, नौकरी और सम्मान देने की दिशा में ठोस कदम उठा रही है।
उन्होंने कहा, "आज झारखंड में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों का आयोजन हो रहा है, जिससे खिलाड़ियों को बेहतर मंच और exposure मिल रहा है।"
बच्चियों से किया सीधा संवाद
मुख्यमंत्री ने फुटबॉल प्रशिक्षण प्राप्त कर रहीं बच्चियों से सीधा संवाद भी किया और उनके अनुभवों को जाना। बच्चियों ने बताया कि ट्रस्ट से जुड़ने के बाद उन्हें शिक्षा के साथ खेलों में भी आगे बढ़ने का अवसर मिला है। कुछ बच्चियों ने देश-विदेश में आयोजित प्रतियोगिताओं में भी हिस्सा लिया है।
मुख्यमंत्री ने बच्चियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा, "अगर ऊंची उड़ान भरनी है, तो बड़े सपने देखना जरूरी है। मेहनत और ईमानदारी से कोई भी मुकाम पाया जा सकता है। चुनौतियों के बीच आत्मबल ही सबसे बड़ा हथियार होता है।"
600 बच्चियों को मिल रहा फुटबॉल प्रशिक्षण
युवा इंडिया ट्रस्ट के निदेशक श्री फ्रांज़ गैसलर ने जानकारी दी कि ओरमांझी में ट्रस्ट द्वारा तीन प्रमुख कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं, जिनमें सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन का सहयोग प्राप्त है।
- कक्षा 2 से 12वीं तक की शिक्षा
- 600 बच्चियों को फुटबॉल प्रशिक्षण
- जीवन कौशल कार्यशालाएं जिसमें स्वास्थ्य, करियर और प्लेसमेंट से संबंधित प्रशिक्षण शामिल है
उन्होंने यह भी बताया कि खूंटी जिले में ट्रस्ट एक नया कैंपस खोलने की योजना बना रहा है। मुख्यमंत्री ने इस दिशा में हरसंभव सरकारी सहयोग का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर निदेशक श्री फ्रांज़ गैसलर के साथ चाइल्ड डेवलपमेंट ऑफिसर निहारिका, युवा स्कूल की प्रिंसिपल श्रुति, लाइफ स्किल्स कोऑर्डिनेटर अंकिता और कई प्रशिक्षण प्राप्त बच्चियां भी उपस्थित रहीं।

कोई टिप्पणी नहीं: