ब्लॉग खोजें

प्रेस मान्यता नवीनीकरण प्रक्रिया को सरल बनाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा गया ज्ञापन

 नेशनल प्रेस क्लब, हिसार के प्रतिनिधिमंडल ने सौंपा ज्ञापन, सीए प्रमाणित प्रसार प्रमाण-पत्र को मान्यता देने की रखी मांग

हरियाणा/हिसार(राजेश सलूजा) : प्रदेश में पत्रकारों को आ रही विभिन्न प्रकार की कठिनाइयों को ध्यान में रखते हुए नैशनल प्रेस क्लब, हिसार के प्रतिनिधिमंडल ने हरियाणा के माननीय मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन मुख्यमंत्री के मीडिया कोऑर्डिनेटर श्री अशोक छाबड़ा को सौंपा गया, जिसमें वर्ष 2025 के लिए प्रेस मान्यता नवीनीकरण की प्रक्रिया को सरल एवं पारदर्शी बनाए जाने की मांग की गई।


ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि प्रदेश के अनेक लघु समाचार पत्र एवं लंबे समय से सक्रिय पत्रकार आरएनआई, एबीसी एवं डीएवीपी जैसी एजेंसियों की शर्तें पूरी नहीं कर पाते, जबकि वे वर्षो से निष्ठा से पत्रकारिता कर रहे हैं और राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त भी हैं। ऐसे में उनके लिए नवीनीकरण प्रक्रिया में अनावश्यक अड़चनें उत्पन्न हो रही हैं।


प्रतिनिधिमंडल की ओर से निम्नलिखित मुख्य मांगें रखी गईं—


प्रेस मान्यता नवीनीकरण की नीति को सरल और व्यवहारिक बनाया जाए।

पहले की तरह सीए द्वारा अधिप्रमाणित प्रसार प्रमाण-पत्र को वैध माना जाए।

पूर्व में मान्यता प्राप्त पत्रकारों को विशेष राहत दी जाए।

वर्ष 2025 के लिए पुराने सभी मान्यता प्राप्त पत्रकारों का शीघ्र नवीनीकरण किया जाए।

ज्ञापन सौंपने के अवसर पर नैशनल प्रेस क्लब बरवाला से राजेश सलूजा, उकलाना से जगदीश असीजा, हिसार से महेश कुमार, दीपक गिरधर, कुलदीप रावलवासिया, विनोद खन्ना, सर्वेश कुकरा सहित अनेकों पत्रकार उपस्थित रहे। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि वे पत्रकारों की समस्याओं को समझते हुए सकारात्मक निर्णय लें, जिससे प्रदेश के पत्रकारों को राहत मिल सके।

प्रेस मान्यता नवीनीकरण प्रक्रिया को सरल बनाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा गया ज्ञापन  प्रेस मान्यता नवीनीकरण प्रक्रिया को सरल बनाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा गया ज्ञापन Reviewed by PSA Live News on 1:16:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.