राँची, 19 अप्रैल: रातू रोड स्थित दिव्यदेशम् श्रीलक्ष्मी वेंकटेश्वर (तिरुपति बालाजी) मंदिर में शनिवार, वैशाख कृष्ण षष्ठी तिथि को 875वें खिचड़ी महाप्रसाद भंडारे का भव्य आयोजन किया गया। भगवान श्रीलक्ष्मी वेंकटेश्वर को समर्पित यह विशेष खिचड़ी भोग ग्रह शांति और पुण्य फलदायक माना जाता है।
इस मौके पर भक्तों को संबोधित करते हुए बताया गया कि खिचड़ी में प्रयुक्त विभिन्न दालें, चावल, सब्जियाँ एवं मसाले नवग्रहों का प्रतिनिधित्व करते हैं। जब इनका संगम भोग रूप में भगवान को अर्पित किया जाता है, तो यह ग्रह दोषों की शांति और रोग निवारण में सहायक होता है।
इस विशेष अवसर पर श्री ओम प्रकाश गरोदिया एवं उनकी पत्नी श्रीमती मंजू गरोदिया (राँची), और श्री जय प्रकाश शर्मा व श्रीमती कृष्णा शर्मा (पटना) द्वारा भगवान को खिचड़ी का भोग अर्पित किया गया। वहीं, पूरे दिन का भोग निवेदन श्री अनीष अग्रवाल एवं उनकी पत्नी श्रीमती सोनिया अग्रवाल (राँची) द्वारा किया गया।
इस पावन आयोजन में रांची सहित तेलगु और तमिल समुदाय के श्रद्धालु बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। लगभग 1500 भक्तों ने इस महाप्रसाद का आनंद उठाया और भक्ति भाव से भगवान का आशीर्वाद प्राप्त किया।
श्रीलक्ष्मी वेंकटेश्वर मंदिर में 875वाँ खिचड़ी महाप्रसाद भंडारा सम्पन्न
Reviewed by PSA Live News
on
6:03:00 am
Rating:

कोई टिप्पणी नहीं: