ब्लॉग खोजें

62वीं पुण्यतिथि पर बैरिस्टर श्याम कृष्ण सहाय को श्रद्धांजलि: समाज व शिक्षा जगत में योगदान को किया गया स्मरण




रांची।
छोटानागपुर लॉ कॉलेज के संस्थापक एवं प्रख्यात समाजसेवी स्वर्गीय बैरिस्टर श्याम कृष्ण सहाय की 62वीं पुण्यतिथि आज आर्य समाज मंदिर में श्रद्धा व सम्मान के साथ मनाई गई। इस अवसर पर उनके शिक्षा और समाज सुधार के क्षेत्र में दिए गए अमूल्य योगदान को श्रद्धांजलिपूर्वक याद किया गया।

कार्यक्रम का आयोजन संपूर्ण सहाय परिवार की ओर से किया गया, जिसमें उनके परिजनों की गरिमामयी उपस्थिति रही। प्रमुख रूप से राहुल सहाय, ज्योति कुमार सिन्हा, आयुष सहाय, ऐश्वर्या सहाय, संगीता श्रीवास्तव, राजेश सिन्हा, वरुण बिहारी, नरेंद्र सिंह एवं राज कुमार चौरसिया ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस पुण्य अवसर पर आर्य समाज मंदिर में भंडारे का भी आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं और मंदिर के सदस्यों ने भाग लिया एवं प्रसाद ग्रहण कर दिवंगत आत्मा के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की।

कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि बैरिस्टर सहाय न केवल एक प्रखर शिक्षाविद् थे, बल्कि उन्होंने समाज सेवा के क्षेत्र में भी प्रेरणास्रोत कार्य किया। उनकी दूरदृष्टि और समर्पण भाव आज भी नई पीढ़ी के लिए आदर्श हैं।

62वीं पुण्यतिथि पर बैरिस्टर श्याम कृष्ण सहाय को श्रद्धांजलि: समाज व शिक्षा जगत में योगदान को किया गया स्मरण 62वीं पुण्यतिथि पर बैरिस्टर श्याम कृष्ण सहाय को श्रद्धांजलि: समाज व शिक्षा जगत में योगदान को किया गया स्मरण Reviewed by PSA Live News on 4:21:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.