हरियाणा /हिसार (राजेश सलूजा) । ओम स्टर्लिंग ग्लोबल विश्वविद्यालय में आयोजित तीन दिवसीय रोजगार मेला पूल कैम्पस का भव्य समापन हुआ। तीन दिन के इस रोजगार मेले में 48 से अधिक कंपनियो ने हिस्सा लिया और जॉब फेयर में पूरे हरियाणा प्रदेश के विद्यार्थियों ने भाग लिया। रोजगार मेले में लगभग 338 से अधिक उम्मीदवारों का चयन हुआ। 4,5 और 6 अप्रैल तक चले इस पूल कैम्पस में सनराइज मेटल कंपनी, एलआईसी ऑफ इंडिया, मिडटाउन ग्रैंड, रिलायंस इंडिया, आईसीआईसीआई, एचडीएफसी, एक्सिस बैंक जैसी बड़ी कंपनियों ने विद्यार्थियों का चयन किया। विश्विद्यालय के चांसलर डॉ पुनीत गोयल व प्रो.चांसलर डॉ पूनम गोयल ने खुशी जाहिर करते हुए सभी चयनित प्रतिभागियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की व जिनका चयन इस जॉब फेयर में नहीं हुआ, उन्हें और मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। इसी के साथ उन्होंने बताया कि ओ.एस.जी.यू. यह जॉब फेयर गत वर्ष से करवाता आ रहा है, व हर बार की तरह इस साल का ये जॉब फेयर भी सफल रहा। जॉब फेयर में हरियाणा के विभिन्न हिस्सों से आए प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और उत्साह दिखाते हुए अपनी बुद्धि का प्रदर्शन किया। बाहर से आई हुई सभी कंपनी व उम्मीदवारों के साथ आए हुए ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट विभाग के अधिकारियों का विश्वविद्यालय की प्रथा अनुसार प्लांट्स एवं मोमेंटो देकर स्वागत किया गया। विश्विद्यालय के कुलपति डॉ एन. पी. कौशिक और प्रति कुलपति डॉ राजेंद्र सिंह छिल्लर ने चयनित प्रतिभागियों को बधाई दी और इसी के साथ प्रतिभागियों को प्रेरणा देते हुए कहा कि आजकल की इस बेरोजगारी और प्रतियोगिता के समय मे जहां नौकरी पाना बेहद मुश्किल हो रहा है, ऐसे समय मे ओ.एस.जी.यू.का ये जॉब फेयर ने होनहार विद्यार्थियों को रोजगार दिलवाने में अहम भूमिका अदा की। ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट विभाग के इंचार्ज डॉ अमित नांदल ने बताया कि इस बार का जॉब फेयर 3 दिवसीय था जिसमें हर एक दिन विभिन्न कंपनियों ने विद्यार्थियों का इंटरव्यूड किया। इस मेगा जॉब फेयर में 5250 से आधिक प्रतिभागियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। जिसमें विभिन्न कंपनियो में 338 से अधिक उम्मीदवारों का चयन हुआ है। उन्होंने सभी कंपनियों से आए हुए अधिकारियों का धन्यवाद किया। कंपनियों के अधिकारियों व विभिन्न कॉलजों से आए हुए अधिकारियों ने ओम स्टर्लिंग ग्लोबल विश्विद्यालय के इस कार्य व विश्विद्यालय प्रबंधन की सराहना की। इस मेगा जॉब फेयर को सफल बनाने के लिए ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट विभाग की पूरी टीम, मार्केटिंग विभाग की पूरी टीम व विश्विद्यालय के सभी विभागों के अधिकारियों ने निष्ठा के साथ सहयोग दिया। रिपोर्ट के अनुसार तीन दिवसीय मेगा जॉब फेयर 2025 सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
ओम स्टर्लिंग ग्लोबल विश्वविद्यालय के मेगा जॉब फेयर में हुआ 338 प्रतिभागियों का चयन
Reviewed by PSA Live News
on
9:38:00 pm
Rating:

कोई टिप्पणी नहीं: