मारवाड़ी युवा मंच रांची ने लिया 3 बच्चियों की शिक्षा का जिम्मा साथ ही कन्या भ्रूण हत्त्या के विरुद्ध हस्ताक्षर अभियान आयोजन किया
रांची। मारवाड़ी युवा मंच, राँची शाखा द्वारा दिनांक 25.4.25 दिन शुक्रवार को राणी सती मन्दिर लेन स्थित श्री राणी सती विद्यालय में तीन प्रतिभाशाली बेटियों को शिक्षा हेतु गोद लिया गया। यह न केवल एक प्रेरणादायक पहल है, बल्कि समाज में बेटियों के प्रति सोच को सकारात्मक दिशा देने का एक मजबूत प्रयास भी है।
साथ ही 26.04.25 दिन शनिवार को श्री राणी सती विद्यालय परिसर मे कन्या भ्रूण हत्त्या के विरोध मे एक हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य था समाज को कन्या भ्रूण हत्या जैसी सामाजिक कुप्रथा के विरुद्ध जागरूक करना और सामूहिक चेतना को जगाना। सभी ने यह संकल्प लिया कि हम इस अन्याय के खिलाफ खड़े होंगे, आवाज़ उठाएंगे, और बदलाव के वाहक बनेंगे। यह कदम कन्या भ्रूण हत्या जैसी अमानवीय कुप्रथा के विरुद्ध एक मौन लेकिन गूंजता हुआ प्रतिरोध है।
कार्यक्रम मे प्रांत मंडलीय उपाध्यक्ष युवा आशीष अग्रवाल एवं प्रांतीय महामंत्री युवा दीपक गोयनका विशेष रूप से उपस्थित थे। साथ ही मंच के अध्यक्ष नीरज अग्रवाल, सचिव निकुंज पोद्दार, कोषाध्यक्ष गौरव काबरा, उपाध्यक्ष सोनित अग्रवाल, विकाश अग्रवाल एवं अन्य शाखा सदस्यों ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को सफल एवं गौरवमयी बनाया।
मारवाड़ी युवा मंच, रांची शाखा श्री राणी सती विद्यालय का विशेष धन्यवाद करता है जिन्होंने मंच का आत्मीय स्वागत किया और सदैव स्नेह एवं सहयोग प्रदान किया।

कोई टिप्पणी नहीं: