ब्लॉग खोजें

रांची में ‘मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना’ के लाभुकों के लिए 29 अप्रैल को होगा आधार सीडिंग कैंप

पंचायतवार और शहरी बैंकों में आयोजित होंगे शिविर, उपायुक्त ने दिए निर्देश


रांची।
झारखंड सरकार की ‘मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना’ के तहत लाभुकों के बैंक खातों में आधार सीडिंग के लिए 29 अप्रैल 2025 को विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर पूर्वाह्न 10:00 बजे से अपराह्न 3:00 बजे तक चलेगा। रांची के उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजन्त्री के निर्देश पर यह आयोजन पंचायतवार और शहरी बैंक शाखाओं में किया जाएगा।

किसे जाना है कैंप में?

यह आधार सीडिंग विशेष रूप से उन लाभुकों के लिए अनिवार्य है, जिन्हें 03 अप्रैल 2025 या उसके बाद एकमुश्त तीन महीने की सम्मान राशि (₹7,500) प्राप्त हुई है।
03 अप्रैल 2025 से पहले भुगतान पाने वाले लाभुकों को शिविर में आने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि उनके बैंक खातों में पहले से आधार लिंक किया जा चुका है।

शहरी लाभुक बैंक शाखाओं में करवा सकेंगे आधार सीडिंग

शहरी क्षेत्रों के लाभुकों को उनके संबंधित बैंक शाखाओं में उपस्थित होकर आधार सीडिंग करानी होगी। इसके लिए अंचल अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे लाभुकों की सूची के अनुसार बैंकों से समन्वय स्थापित करें और सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करें।

प्रशासन की सख्ती और तैयारी

उपायुक्त ने प्रखंड विकास पदाधिकारियों को पंचायत स्तर पर शिविर के सफल संचालन के लिए व्यवस्थाएं सुदृढ़ करने, लाभुकों की सूची बैंकों को उपलब्ध कराने, और बैंक कर्मियों व बिजनेस कॉरेसपोंडेंट की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
शिविर के बाद आधार सीडिंग रिपोर्ट जिला कार्यालय को जमा करनी होगी।

योजना का उद्देश्य और लाभ

‘मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना’ के तहत 18 से 50 वर्ष तक की महिलाओं को प्रति माह ₹2,500 की आर्थिक सहायता दी जाती है। योजना का उद्देश्य महिलाओं को शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण और आर्थिक सशक्तिकरण के क्षेत्र में प्रोत्साहित करना है, ताकि वे परिवार और समाज में निर्णायक भूमिका निभा सकें।

रांची में ‘मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना’ के लाभुकों के लिए 29 अप्रैल को होगा आधार सीडिंग कैंप रांची में ‘मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना’ के लाभुकों के लिए 29 अप्रैल को होगा आधार सीडिंग कैंप Reviewed by PSA Live News on 8:27:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.