रांची। नवरात्रि के शुभ अवसर पर रिम्स हॉस्पिटल में 26 नवजात कन्याओं का कन्या पूजन सृजन शाखा की तरफ से किया गया। वहां माता और उनकी बच्चियों को कपड़े बिस्किट, हॉर्लिक्स, फल और लिफाफे दिए गए। इस कार्यक्रम में नेहा सरावगी की रीता मोदी ,निधि सराफ, राशि सरावगी, श्वेता सरोगी शालू सिंघानिया ,आकृति सिंघानिया, निकिता सपना अग्रवाल सीमा अग्रवाल उपस्थित थी।
सृजन शाखा की तरफ से रिम्स हॉस्पिटल में 26 नवजात कन्याओं का किया गया कन्या पूजन
Reviewed by PSA Live News
on
10:41:00 pm
Rating:

कोई टिप्पणी नहीं: