रांची। कृष्णा नगर कॉलोनी स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा में आयोजित तीन दिवसीय नौवें महान कीर्तन दरबार का रविवार, 27 अप्रैल को भव्य समापन हुआ। श्री गुरु अंगद देव जी और श्री गुरु अर्जुन देव जी महाराज के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में आयोजित इस पावन समागम में संगत ने श्रद्धा और भक्ति से हिस्सा लिया।
सुबह 11:00 बजे विशेष दीवान की शुरुआत स्त्री सत्संग सभा की शीतल मुंजाल ने "हमरी गणत न गणिआ काई..." शबद गायन से की। इसके बाद हेड ग्रंथी ज्ञानी जिवेंदर सिंह जी ने श्री गुरु अर्जुन देव जी की जीवनी एवं शिक्षाओं पर प्रकाश डाला, जिनमें हरमंदिर साहिब की नींव रखना और श्री गुरु ग्रंथ साहिब का संपादन प्रमुख हैं।
हजूरी रागी जत्था भाई महिपाल सिंह जी ने "मेरा मनु लोचै गुर दरसन ताई..." और "किरपा करहु दीन के दाते..." जैसे शबदों से श्रद्धालुओं को भक्ति रस में सराबोर कर दिया।
विशेष आमंत्रित के रूप में पहुंचे दिल्ली के प्रसिद्ध रागी भाई जसपाल सिंह जी ने "सहज अनंद बसै बैरागी..." सहित कई शबदों का गायन कर साध संगत को निहाल किया और संगत से सामूहिक रूप से 'वाहेगुरु' का जाप भी करवाया।
समापन समारोह में गुरु नानक सत्संग सभा के अध्यक्ष द्वारका दास मुंजाल ने भाई जसपाल सिंह जी समेत अन्य सेवकों को गुरु घर का सरोपा भेंट कर सम्मानित किया। शुभम घोष को भी सेवा भाव के लिए विशेष सम्मान प्रदान किया गया। इस दौरान कार्यक्रम का सीधा प्रसारण 'मेरे साहब' यूट्यूब चैनल पर पवनजीत सिंह खत्री द्वारा किया गया। मंच संचालन मनीष मिढ़ा ने बखूबी निभाया।
कार्यक्रम का समापन श्री आनंद साहिब के पाठ, अरदास, हुकुमनामा और कढ़ाह प्रशाद वितरण के साथ दोपहर 3 बजे हुआ। इसके उपरांत संगत ने गुरु के अटूट लंगर का आनंद लिया। सत्संग सभा द्वारा शरबत और जलेबी की सेवा भी श्रद्धालुओं के लिए लगाई गई थी।
इस अवसर पर गुरु नानक सेवक जत्था द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में तीन महिलाओं समेत कुल 25 श्रद्धालुओं ने स्वैच्छिक रक्तदान कर सेवा का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया। सैमफोर्ड हॉस्पिटल ब्लड बैंक के सहयोग से आयोजित इस शिविर का संचालन निरंजन कुमार, उमेश, समीर और पवन ने किया।
तीन दिवसीय समागम के सफल संचालन में अशोक गेरा, सुरेश मिढ़ा, हरीश मिढ़ा, अनूप गिरधर, विनोद सुखीजा, राजकुमार सुखीजा, महेंद्र अरोड़ा, नानक चंद अरोड़ा, जीवन मिढ़ा, बसंत काठपाल, प्रेम मिढ़ा, लक्ष्मण अरोड़ा, पुरुषोत्तम सरदाना, गीता मिढ़ा, गरिमा अरोड़ा, उर्वशी अरोड़ा, आयुष पपनेजा और कई अन्य सेवकों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।
कार्यक्रम के सफल आयोजन पर सत्संग सभा के सचिव अर्जुन देव मिढ़ा ने समस्त सहयोगी जत्थों, समितियों और साध संगत को बधाई दी और भविष्य में भी इसी भावना से गुरु घर से जुड़े रहने का आह्वान किया।

कोई टिप्पणी नहीं: