ब्लॉग खोजें

हरियाणा को नशा मुक्त बनाने के अभियान को मिली नई रफ्तार, साइक्लोथॉन-2.0 में युवाओं ने दिखाया उत्साह


बरवाला (हिसार), 26 अप्रैल 2025 | संवाददाता राजेश सलूजा:

हरियाणा को नशा मुक्त बनाने के संकल्प के तहत निकाली गई ड्रग फ्री हरियाणा साइक्लोथॉन-2.0 यात्रा शुक्रवार को बरवाला पहुंची, जहां प्रशासन और स्थानीय ग्रामीणों ने इसका गर्मजोशी से स्वागत किया। बरवाला एसडीएम डॉ. वेदप्रकाश बेनीवाल ने इस अवसर पर कहा कि "साइक्लोथॉन यात्रा युवाओं को नशे के विरुद्ध जागरूक कर हरियाणा को नशा मुक्त बनाने में मील का पत्थर साबित हो रही है।"

बरवाला के ज्ञानपुरा गांव एवं नगर क्षेत्र में आयोजित स्वागत कार्यक्रम में पूर्व मंत्री अनूप धानक, नगर पालिका चेयरमैन रमेश बैटरी वाला, बीईओ मनोज गुप्ता समेत अनेक गणमान्य नागरिकों ने यात्रा का स्वागत किया और उपस्थित जनसमूह को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई। तत्पश्चात यात्रा को जिला फतेहाबाद की ओर रवाना किया गया।

युवाओं और विद्यार्थियों ने पेश की शानदार प्रस्तुतियाँ
कार्यक्रम के दौरान स्थानीय स्कूलों और कॉलेजों के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से नशे के दुष्प्रभावों पर संदेश दिया और नशामुक्त हरियाणा के संकल्प को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया। एसडीएम डॉ. वेदप्रकाश बेनीवाल ने स्वयं साइकिल चलाकर इस संदेश को और भी जीवंत बनाया।

साइक्लोथॉन से बन रहा है जनआंदोलन
यात्रा में नायब तहसीलदार रविंद्र शर्मा, युवा भाजपा नेता रामचंद्र गंगवा, सरपंच मंजीत पुनिया, पूर्व पालिका अध्यक्ष पंकज बादल, डॉ. शालु जांगड़ा, पीडब्ल्यूडी के अधिकारी, अनेक जनप्रतिनिधि और सैकड़ों की संख्या में युवा व विद्यार्थी शामिल रहे। सबने मिलकर साइकिल चलाते हुए ड्रग फ्री हरियाणा का संदेश फैलाया।

साइक्लोथॉन-1 के प्रभाव से प्रेरित होकर बढ़ा जनसमर्थन
हरियाणा पुलिस के सब-इंस्पेक्टर डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि साइक्लोथॉन-1 के सफल अनुभवों से प्रेरित होकर इस बार साइक्लोथॉन-2 में पहले से अधिक उत्साह और सहभागिता देखने को मिल रही है। यात्रा का शुभारंभ 5 अप्रैल को हिसार से मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने किया था, और समापन जिला सिरसा में होगा।

सामाजिक बुराइयों के खिलाफ एकजुटता का आह्वान
एसडीएम डॉ. वेदप्रकाश बेनीवाल ने आमजन से अपील की कि नशे के खिलाफ यह आंदोलन केवल प्रशासन तक सीमित न रहे, बल्कि हर व्यक्ति इस सामाजिक बुराई के विरुद्ध लड़ाई में सहभागी बने, तभी हरियाणा को सचमुच नशा मुक्त बनाया जा सकेगा।

हरियाणा को नशा मुक्त बनाने के अभियान को मिली नई रफ्तार, साइक्लोथॉन-2.0 में युवाओं ने दिखाया उत्साह हरियाणा को नशा मुक्त बनाने के अभियान को मिली नई रफ्तार, साइक्लोथॉन-2.0 में युवाओं ने दिखाया उत्साह Reviewed by PSA Live News on 6:40:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.