ब्लॉग खोजें

श्री राधा-कृष्ण सेवा धाम मंदिर में सम्पन्न हुआ 203वां अन्नपूर्णा महाप्रसाद समारोह, हजारों श्रद्धालुओं ने लिया प्रसाद व भजनों का आनंद


 रांची: श्री कृष्ण प्रणामी सेवा धाम ट्रस्ट द्वारा संचालित पुंदाग स्थित श्री कृष्ण प्रणामी मंगल राधिका सदानंद सेवा धाम में रविवार को 203वां अन्नपूर्णा सेवा महाप्रसाद का भव्य आयोजन किया गया। यह आयोजन सेवा, भक्ति और समर्पण की अनुपम मिसाल बन गया, जिसमें भक्तों ने भजन, कीर्तन और प्रसाद का भरपूर आनंद लिया।

इस अवसर पर ट्रस्ट के सदस्यों एवं उनके परिवारजनों के सौजन्य से अन्नपूर्णा महाप्रसाद और भजन-संकीर्तन का आयोजन किया गया। पूजा-अर्चना के उपरांत पुजारी बिनोद कुमार तिवारी द्वारा खिचड़ी भोग अर्पित किया गया, जिसके बाद 2 हजार से अधिक श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद वितरित किया गया।

इसके उपरांत भजन संध्या का आयोजन हुआ, जिसमें ट्रस्ट के भजन गायकों ने सुमधुर और भावपूर्ण भजनों की प्रस्तुति देकर वातावरण को पूरी तरह कृष्णमय बना दिया। श्रद्धालु भजनों की मधुरता में झूमते नज़र आए। कार्यक्रम का समापन महाआरती व प्रसाद वितरण के साथ हुआ।

इस आयोजन के दौरान सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ मंदिर परिसर में उमड़ पड़ी। ट्रस्ट के प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी संजय सर्राफ ने जानकारी दी कि इस विशेष अवसर पर लगभग 3 हजार श्रद्धालुओं ने भगवान श्री राधा-कृष्ण के दर्शन किए।

इस मौके पर ट्रस्ट अध्यक्ष डुंगरमल अग्रवाल, उपाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल सहित सज्जन पाड़िया, मनोज चौधरी, पूरणमल सर्राफ, शिव भगवान अग्रवाल, निर्मल जालान, नंदकिशोर चौधरी, सुरेश भगत, सुनील पोद्दार, संजय सर्राफ, सुरेश अग्रवाल, विष्णु सोनी, पवन पोद्दार, चिरंजीवी लाल खंडेलवाल, विशाल जालान, विधा देवी अग्रवाल, रेखा पोद्दार, आशा मिश्रा सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु, महिलाएं एवं पुरुष उपस्थित रहे।

भक्ति, सेवा और सामूहिक सहभागिता का यह आयोजन आने वाले आयोजनों के लिए प्रेरणा का स्रोत बना।

श्री राधा-कृष्ण सेवा धाम मंदिर में सम्पन्न हुआ 203वां अन्नपूर्णा महाप्रसाद समारोह, हजारों श्रद्धालुओं ने लिया प्रसाद व भजनों का आनंद श्री राधा-कृष्ण सेवा धाम मंदिर में सम्पन्न हुआ 203वां अन्नपूर्णा महाप्रसाद समारोह, हजारों श्रद्धालुओं ने लिया प्रसाद व भजनों का आनंद Reviewed by PSA Live News on 7:11:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.