हिसार से आगाज हुई ड्रग फ्री हरियाणा साइक्लोथॉन 2.0 का खण्ड हांसी प्रथम के गांव सुल्तानपुर ,उमरा व मुजादपुर में हुआ भव्य स्वागत
हिसार, हरियाणा राजेश सलूजा । हरियाणा को नशा मुक्त करने और युवाओं को नशे से बचाने की मुहिम के साथ आज हिसार से ड्रग फ्री हरियाणा साइक्लोथॉन 2.0 का भव्य आगाज हुआ। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने साइक्लोथॉन रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया। इसी कड़ी में जब यात्रा ने गांव सुल्तानपुर में प्रवेश किया तो गांव के लोगो ने पुष्प वर्षा, पुष्प माला व जलपान आदि के साथ यात्रा का स्वागत किया। और ग्रामीणों को नाटक के माध्यम से भी नशे की बुरी लत ओर दुष्प्रभाव के बारे में अवगत करवाया। और साथ ही लोगों ने यात्रा से सिख लेकर स्वंय के साथ अन्य लोगो को भी नशे को जड़ से खत्म करने के लिए संकल्प लीया। यात्रा के साथ चल रहे विधायक विनोद भ्याना ने भी गांव में ड्रग फ्री हरियाणा यात्रा के स्वागत सम्मारोह में कहा कि आज हिसार से यह जो मुहिम की शुरुआत हुई है, ये प्रदेश में नशे के खिलाफ एक अलख जगाने का काम करेगी। इस साइक्लोथॉन में भागीदारी कर रहे युवा, बुजुर्ग और बेटियां प्रदेश के कोने-कोने में जाकर युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक करेंगे। उन्होंने कहा कि पूरे भारतवर्ष में हरियाणा की पहचान धाकड़ है और यही पहचान हमें बरकरार रखनी है। पुलिस अधीक्षक हमेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि गलत संगत की वजह से नशे की लत पड़ गई। इसलिए हमें अच्छी संगत में रहना चाहिए, हम जैसे लोगों में रहेंगे, हम वैसे संस्कार सीखेंगे। नशा मुक्ति से न केवल नागरिकों का अच्छा स्वास्थ्य होगा बल्कि देश का भी विकास होगा। नशा एक बुरी आदत है जो व्यक्ति को तन, मन और धन से खोखला कर देता है। खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी अशोक मेहरा ने कहा कि युवाओं के सहयोग से हरियाणा से जड़ से नशा खत्म कर हम मजबूत हरियाणा बनाने में कामयाब होंगे। यह साइक्लोथॉन इस दिशा में एक प्रयास है जो युवाओं को नशे से बचाएगा। आज का यह क्षण हरियाणा को एक नई ताकत और नई पहचान देगा। यह एक ऐसा अभियान है जो हरियाणा के जन-जन तक जाएगा। समाज शिक्षा एवं पंचायत अधिकारी नवीन मलिक ने कहा कि नशा एक बहुत बुरी लत है जो धीरे-धीरे शरीर को खत्म कर देती है इस बुरी लत से दूरी बनाए। और लोगों को भी इसके बारे में जागरूक करें।
इस अवसर पर हांसी से विधायक विनोद भ्याना, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी अशोक मेहरा, समाज शिक्षा एवं पंचायत अधिकारी नवीन मलिक, पुलिस अधीक्षक हमेंद्र कुमार मीणा, समस्त पुलिस प्रशासन हांसी, सुल्तानपुर सरपंच प्रतिनिधि पवन ,उमरा सरपंच विनोद मलिक, मुजादपुर सतीश सरपंच प्रतिनिधि ,ग्राम सचिव राजू ,यशवंत ग्राम सचिव, सुरेंद्र ग्राम सचिव, कपिल ,नरेश ,अंकित ,रमन, वीरेंद्र ,संदीप ,कुलदीप व समस्त ग्राम वासियों का जनसैलाब यात्रा स्वागत के लिए उमड़ा।

कोई टिप्पणी नहीं: