ब्लॉग खोजें

श्रीलक्ष्मी वेंकटेश्वर मंदिर में 18वां वार्षिकोत्सव सह कल्याणोत्सव की भव्य तैयारी शुरू

शास्त्रसम्मत रीति से होगी श्रीहनुमान और श्रीगरुड़ जी की प्रतिष्ठा


रांची, अप्रैल 2025
– राजधानी रांची स्थित दिव्यदेशम् श्रीलक्ष्मी वेंकटेश्वर (तिरुपति बालाजी) मंदिर में इस वर्ष भगवान के 18वें वार्षिकोत्सव सह कल्याणोत्सव की भव्य तैयारी प्रारंभ हो चुकी है। इस आयोजन को लेकर मंदिर संचालन समिति की बैठक कार्यकारी अध्यक्ष श्री राम अवतार नारसरिया की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, जिसमें उत्सव की रूपरेखा तय की गई।

भगवान श्रीलक्ष्मी वेंकटेश्वर, जो भक्तों के अभीष्ट फलदाता हैं, को इस दिव्य भूमि पर प्रतिष्ठित हुए 18 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं। इस पावन अवसर को 18 जुलाई 2025 से 20 जुलाई 2025 तक भव्य तरीके से दाक्षिणात्य परंपरा के अनुसार मनाया जाएगा।

उत्सव के दौरान महालक्ष्मी और माता भूदेवी के साथ भगवान श्रीलक्ष्मी वेंकटेश्वर का कल्याणोत्सव सम्पन्न होगा। इससे पहले भगवान अपनी दिव्य सवारी – पालकी पर माता श्रीदेवी और श्रीभूदेवी के साथ नगर भ्रमण पर निकलेंगे और भक्तों को उनके द्वार तक दर्शन देंगे। यह आयोजन भक्तों के लिए अत्यंत सौभाग्यशाली अवसर होगा।

श्रीहनुमान जी और श्रीगरुड़ जी की प्रतिष्ठा का निर्णय
मंदिर में भगवान वेंकटेश्वर की प्रतिष्ठा को 15 वर्ष से अधिक समय हो चुका है। शास्त्रसम्मत परंपरा का पालन करते हुए अब श्रीहनुमान जी और श्रीगरुड़ जी की मूर्ति प्रतिष्ठा का निर्णय लिया गया है।

  • श्रीहनुमान जी गर्भगृह के दाहिने ओर और
  • श्रीगरुड़ जी गर्भगृह के बाएँ ओर प्रतिष्ठापित किए जाएंगे।

इन दिव्य मूर्तियों का निर्माण आंध्र प्रदेश के तिरुपति से आए विशेष कारीगरों द्वारा किया जाएगा। प्रतिष्ठा समारोह वार्षिकोत्सव सह कल्याणोत्सव के दौरान आयोजित होगा।

उत्सव की तैयारी में जुटी समिति
इस महत्वपूर्ण बैठक में अनूप अग्रवाल, नारायण प्रसाद जालान, रमेश धरनीधरका, ओमप्रकाश केजरीवाल, रामवृक्ष साहू, मुरारी लाल मंगल, संतोष कुमार मोदी और विनय धरनीधरका जैसे वरिष्ठ सदस्य उपस्थित रहे।

निश्चित रूप से यह आयोजन न केवल धार्मिक उल्लास का प्रतीक होगा, बल्कि श्रद्धालुओं के लिए आत्मिक आनंद और दिव्यता का अनुभव भी प्रदान करेगा।

श्रीलक्ष्मी वेंकटेश्वर मंदिर में 18वां वार्षिकोत्सव सह कल्याणोत्सव की भव्य तैयारी शुरू श्रीलक्ष्मी वेंकटेश्वर मंदिर में 18वां वार्षिकोत्सव सह कल्याणोत्सव की भव्य तैयारी शुरू Reviewed by PSA Live News on 7:31:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.