ब्लॉग खोजें

कांके रोड स्थित फ्लावर डेकोरेशन शॉप में दिनदहाड़े लूट गोंदा थाना क्षेत्र में हथियारबंद अपराधियों ने की 1.67 लाख रुपये की लूट, दुकान मालिक से की मारपीट


रांची, 15 अप्रैल 2025। 
राजधानी रांची के गोंदा थाना क्षेत्र अंतर्गत कांके रोड स्थित फ्लावर डेकोरेशन की एक दुकान में मंगलवार को दिनदहाड़े लूट की वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है। ‘फ्रेश पेटल’ नामक दुकान में घुसे दो हथियारबंद अपराधियों ने दुकान मालिक राकेश से मारपीट करते हुए 1 लाख 67 हजार रुपये लूट लिए और मौके से फरार हो गए।

कैसे घटी वारदात?
दुकान मालिक राकेश के अनुसार, घटना दोपहर करीब 1 बजे की है, जब दुकान में वह अकेले मौजूद थे। अचानक दो युवक ग्राहक के बहाने अंदर घुसे और पिस्टल दिखाकर उन्हें धमकाने लगे। विरोध करने पर उनके साथ मारपीट की गई और दुकान के कैश काउंटर से 1.67 लाख रुपये लूट लिए गए। अपराधी बाइक से मौके से फरार हो गए।

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही गोंदा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज जब्त की गई है, जिससे अपराधियों की पहचान की जा सके। पुलिस ने बताया कि अपराधियों की पहचान जल्द कर ली जाएगी और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है।

दुकानदारों में भय का माहौल
दिनदहाड़े हुई इस लूट की घटना के बाद स्थानीय दुकानदारों और व्यापारियों में दहशत का माहौल है। व्यापारियों ने इलाके में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने और नियमित गश्ती की मांग की है।

प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग
व्यापार मंडल और स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार कर कठोर सजा दी जाए, ताकि इस तरह की घटनाओं पर लगाम लग सके।

गोंदा थाना प्रभारी ने आश्वासन दिया है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और अपराधियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।

कांके रोड स्थित फ्लावर डेकोरेशन शॉप में दिनदहाड़े लूट गोंदा थाना क्षेत्र में हथियारबंद अपराधियों ने की 1.67 लाख रुपये की लूट, दुकान मालिक से की मारपीट कांके रोड स्थित फ्लावर डेकोरेशन शॉप में दिनदहाड़े लूट गोंदा थाना क्षेत्र में हथियारबंद अपराधियों ने की 1.67 लाख रुपये की लूट, दुकान मालिक से की मारपीट Reviewed by PSA Live News on 7:21:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.