हरमू रोड स्थित श्री श्याम मंदिर में 153वां श्री श्याम भंडारा सम्पन्न, 2500 से अधिक भक्तों ने ग्रहण किया प्रसाद
रांची, 26 अप्रैल। श्री श्याम मित्र मंडल द्वारा हरमू रोड स्थित श्री श्याम मंदिर में आज 153वें भव्य श्री श्याम भंडारे का आयोजन किया गया। मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी, महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया, मंत्री श्याम सुंदर शर्मा, उपमंत्री अनिल नारनौली, अरुण निशांत बंका, पल्लवी बंका और नैवेद्य बंका ने संयुक्त रूप से श्री श्याम जी का भजन गायन करते हुए भक्तों को भक्ति रस में सराबोर कर दिया।
भक्तों ने "आओ आओ भोग लगाओ बाबा श्याम जी, रुच रुच भोग लगाओ बाबा श्याम जी" के भावपूर्ण स्वर में ठाकुर जी से भोग स्वीकार करने का निवेदन किया। खाटूनरेश बजरंगबली, शिव परिवार, लड्डू गोपाल जी, शालिग्राम जी, गरुड़ जी एवं गुरुजनों का भोग लगाकर महाप्रसाद में सम्मिलित किया गया। बंका परिवार द्वारा सर्वप्रथम मंदिर के आचार्यों को भोग प्रसाद अर्पित कर आशीर्वाद प्राप्त किया गया।
भंडारे के समय श्री श्याम मंदिर परिसर भक्तों से खचाखच भर गया और हरमू रोड पर भक्तों की लंबी कतारें लग गईं। जयकारों से समूचा इलाका भक्तिमय वातावरण में डूब गया। प्रथम देव श्री गणेश जी महाराज की वंदना के साथ अध्यक्ष सुरेश सरावगी के मार्गदर्शन में प्रसाद वितरण प्रारंभ किया गया।
आज के भंडारे में नमक-अजवायन की पूड़ी, आलू-कद्दू-लौकी की मिश्रित सब्जी, केसरिया जलेबी, गुलाब शरबत, ऑरेंज आइसक्रीम, टॉफी, बिस्किट एवं पारंपरिक खीर-चूरमा का प्रसाद वितरित किया गया। खीर-चूरमा को हर भंडारे में महाप्रसाद के रूप में सर्वप्रथम भोग स्वरूप अर्पित किया जाता है।
इस अवसर पर लगभग 2500 से अधिक भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। श्री श्याम भंडारे में भोजन निर्माण की संपूर्ण व्यवस्था अध्यक्ष सुरेश सरावगी की निगरानी में शुद्धता और श्रद्धा के साथ सम्पन्न हुई।
भंडारे के सफल आयोजन में सुरेश सरावगी, विश्वनाथ नारसरिया, श्याम सुंदर शर्मा, रतन शर्मा, अनुज मोदी, पंकज सरावगी, आशीष डालमिया, पवन केडिया, कमलेश सावा, संकेत चौधरी, कौशल चौधरी, वेद भूषण जैन, रणधीर जायसवाल, विश्वनाथ मुरारका, मनोज खेतावत सहित 50 से अधिक कार्यकर्ताओं ने महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया।
अमावस्या महास्नान कल सुबह
मंडल के मंत्री गौरव अग्रवाल मोनू ने जानकारी दी कि 27 अप्रैल, रविवार को वैशाख अमावस्या के अवसर पर प्रातः 6:00 बजे से बाबा श्याम का महास्नान मंत्री श्याम सुंदर शर्मा जी के नेतृत्व में किया जाएगा। बाबा को स्नान कर नवीन पोशाक धारण कराई जाएगी तथा उन्हें पुष्पों की मोटी माला से सजाया जाएगा। इसके बाद बाबा श्याम भक्तों को श्यामल रूप में दर्शन देंगे।
मंगलवार को होगा 151वां सुंदरकांड एवं हनुमान चालीसा पाठ
इसके अतिरिक्त मंगलवार को 151वां सुंदरकांड और हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन भी मंदिर प्रांगण में किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं: