रांची, 19 अप्रैल: हरमू रोड स्थित श्री श्याम मंदिर में श्री श्याम मित्र मंडल द्वारा 152वां श्री श्याम भंडारा धूमधाम से आयोजित किया गया। मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी, महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया, मंत्री श्याम सुंदर शर्मा सहित अन्य सदस्यों ने संयुक्त रूप से भोग अर्पण करते हुए भजन प्रस्तुत किए। "आओ आओ भोग लगाओ बाबा श्याम जी..." के भक्ति सुरों से मंदिर परिसर गूंज उठा।
भंडारे में खाटूनरेश बजरंगबली, शिव परिवार, लड्डू गोपाल जी, शालिग्राम जी, गरुड़ जी एवं गुरुजनों को भोग अर्पित किया गया। बथवाल परिवार ने सबसे पहले मंदिर के आचार्यों को भोग खिलाकर आशीर्वाद प्राप्त किया। समय बीतते ही मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी और हरमू रोड पर लंबी कतारें लग गईं। जयकारों के बीच अध्यक्ष सुरेश सरावगी के मार्गदर्शन में प्रसाद वितरण शुरू हुआ।
भंडारे में इडली-चटनी, उपमा, केसरिया जलेबी, मसाला शिकंजी, बिस्किट, खीर व चूरमा का प्रसाद वितरित किया गया, जिसमें 2500 से अधिक भक्तों ने भाग लिया। यह प्रसाद शुद्धता के साथ तैयार किया गया था।
कार्यक्रम में 50 से अधिक कार्यकर्ताओं ने सक्रिय सहयोग दिया, जिनमें रतन शर्मा, अनुज मोदी, आशीष डालमिया, पवन केडिया, भगवती भुवालका, कमलेश सावा, राहुल अग्रवाल, त्रिवेणी साव, संकेत चौधरी, वेद भूषण जैन, रणधीर जायसवाल, अंकित सिंह व मनोज खेतावत प्रमुख थे।
अगला आयोजन मंगलवार को — 150वां सुंदरकांड व हनुमान चालीसा पाठ।

कोई टिप्पणी नहीं: