रांची। वृहत् मारवाड़ी समाज की एकमात्र प्रतिनिधि संस्था झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन का चुनाव आगामी दिन्नांक 13 अप्रैल 2025,दिन रविवार, समय प्रातः 9 बजे से प्रांतीय अध्यक्ष के चयन हेतु दिववार्षिक चुनाव सत्र 2025-27 संपूर्ण झारखंड के विभिन्न 23 ज़िलों एवं 5 अनुमंडल मे संपन्न होना सुनिश्चित हुआ हैं। उपरोक्त जानकारी मुख्य चुनाव पदाधिकारी श्री विनय सरावगी ने दी।
श्री सरावगी ने बताया कि चुनाव के सफल संचालन एवं आयोजन हेतु सहचुनाव पदाधिकारी श्री राजकुमार मारू, श्री प्रदीप बाकलीवाल, श्री अशोक पुरोहित को मनोनीत किया गया है। चुनाव समिति की देखरेख में चुनाव का कार्य सुचारू रूप से चल रहा हैl
विदित हो कि प्रांतीय अध्यक्ष के चुनाव सत्र 2025-27 हेतु दो उम्मीदवार क्रमशः श्री बसंत कुमार मित्तल (रांची) एवं श्री सुरेश चंद्र अग्रवाल (रांची) ने अपना नामांकन दर्ज किया है। दोनों प्रत्याशी उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। प्रांतीय अध्यक्ष के निर्वाचन हेतु कुल 5106 मतदाता, जो विशिष्ट संरक्षक सदस्य, संरक्षक सदस्य एवं आजीवन सदस्य हैं, वह मतदान करेंगे।
ज्ञताब्य हैं की ज्यादा से ज्यादा सदस्य इस सामाजिक अनुष्ठान में मतदान करे, इस हेतु कुल 28 मतदान केंद्र जो 23 जिला और 5 अनुमंडल में मतदान केंद्र बनाया गया है। समस्त 28 मतदान केंद्र में पीठासीन पदाधिकारी मनोनीत किया गया है। साथ ही दोनों प्रत्याशी उम्मीदवार के दो-दो प्रवेक्षक भी मतदान केंद्र में शामिल हो सकेंगे।
श्री विनय सरावगी ने विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि सम्मानित सदस्यों को भारत सरकार द्वारा निर्गत या मारवाड़ी सम्मेलन से निर्गत पहचान पत्र लाना अनिवार्य होगा, जिसके आधार पर सदस्यता की जांचकर तदोउपरांत उन्हें मतदान करने दिया जाएगा। रांची प्रमंडल में रांची के सदस्य मतदान स्थल- श्री महेश्वरी भवन, सेवासदन पथ, रांची में करेंगे। खूँटी का राजस्थान भवन, डाकबंगला रोड, खूँटी में करेंगे। सिमडेगा का आनंद भवन, मेन रोड, सिमडेगा में करेंगे। गुमला का पोद्दार धर्मशाला, गुमला में करेंगे। लोहरदगा का श्री राणीसती मंंदिर परिसर, गुदढ़ी बाजार, लोहरदगा में करेंगे। मतदान केंद्र कि अधिसूचना, सदस्यों को सूचना पीठासीन पदाधिकारी प्रेषित ससमय जारी करेंगे। मतदान के पश्चात सभी जिलों से मतपेटी रांची मंगाकर मुख्यालय कार्यालय में सुरक्षित रहेगी और दिनांक 15 अप्रैल को मतगणना कर विजय उम्मीदवार का निर्वाचन किया जायेगा।
सत्र 2022-24 के प्रांतीय महामंत्री श्री रवि शंकर शर्मा ने कहा कि दिनांक 11 अप्रैल 2025, शुक्रवार को प्रातः 11:00 बजे से वार्षिक आमसभा हरमु रोड स्थित झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन, प्रांतीय कार्यालय,सिटी मॉल, तृतीय तल, रांची में आयोजित होगी, उन्होंने सम्मेलन के समस्त सम्मानित सदस्यों से आग्रह किया है, वो पधारकर आमसभा में शामिल हो।

कोई टिप्पणी नहीं: