रांची। रांची शहर की सुप्रसिद्ध धार्मिक संस्था श्री सालासर हनुमान मंडल रांची का श्री हनुमान जन्मोत्सव महोत्सव आगामी 12 अप्रैल 2025 दिन शनिवार को हनुमान जयंती के पावन अवसर में श्री सालासर हनुमान मंदिर, मारवाड़ी भवन प्रांगण, बंशीधर अडुकिया रोड, रांची में धूमधाम से मनाया जाएगा। उपरोक्त जानकारी संस्था के मीडिया प्रभारी राहुल शर्मा ने देते हुए बताया कि प्रातः 8:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक श्री हनुमान जन्मोत्सव महोत्सव में नयनाभीराम झांकी, अखंड ज्योत, रस माधुरी श्रृंगार से सुसज्जित सालासर बालाजी के सानिध्य में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया जायेंगे।
किशन शर्मा ने कहा कि 13 अप्रैल को प्रातः 8:00 बजे गणेश पूजन सह अखंड ज्योत मुख्य यजमान सहपत्नी प्रज्वलित करेंगे। प्रातः 9:00 बजे से 151 संकल्पित श्रद्धालु महिलाओं द्वारा सस्वर सुंदरकांड पाठ का आयोजन श्री जनार्दन जी जोशी के सानिध्य में किया जाएगा। 108 सामूहिक श्री हनुमान चालीसा का पाठ का वृहत आयोजन किया गया है। साथ ही साथ 251 सवामणि भोग एवं छपन भोग बालाजी महाराज को अर्पित किया जायेगा। तदोउपरांत संध्या 5:00 बजे से रांची के सुप्रसिद्ध भजन प्रवाहक द्वारा भजनों की अविरल गंगा प्रभावित की जाएगी, जिसमें भजन प्रवाहक श्री पवन शर्मा, श्री मदन सोनी, श्री दिनेश शर्मा एवं सुश्री छाया कोमल के सुमधुर भजनो में श्रद्धालु गोता लगाएंगे। रात्रि 10:00 बजे महा आरती के साथ मौसम का समापन होगा। ज्ञातव्य हो कि मारवाड़ी ब्राह्मण भवन प्रांगण में श्री सालासर बालाजी का जागृत विग्रह प्रतिमा सन् 1995 से प्राण प्रति स्थापित है।

कोई टिप्पणी नहीं: