रांची। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री मंजूनाथ भजंत्री के निर्देशानुसार, आज विकास भवन सभागार में एक दिवसीय संभावित उद्यमिता कार्यक्रम पर महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता डीआरडीए निदेशक श्री सुदर्शन मुर्मू ने की।
बैठक में वर्ष 2025-26 के लिए गैर-कृषि क्षेत्र में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (MSME) के अंतर्गत 100 संभावित उद्यमियों की पहचान हेतु एक सुदृढ़ रणनीति तैयार की गई।
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया होगी सुलभ
इच्छुक आवेदकों के लिए शीघ्र ही एनआईसी पोर्टल पर एक Google Form लिंक सक्रिय किया जाएगा, जिसके माध्यम से आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे। बैठक में यह भी निर्देशित किया गया कि मौजूदा उद्यमी अपने आवेदन पत्र में उस बैंक अथवा वित्तीय संस्था का नाम अवश्य उल्लेख करें, जिससे वे वर्तमान में सहायता प्राप्त कर रहे हैं।
प्रतिनिधियों से प्राप्त सुझावों को अपनाया गया
बैठक में उपस्थित प्रतिनिधियों द्वारा दिए गए सुझावों पर विचार करते हुए उन्हें कार्य योजना में सम्मिलित किया गया।
प्रमुख संस्थानों की भागीदारी
बैठक में भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI), इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट (IHM), जिला उद्योग केंद्र (DIC), अग्रणी जिला प्रबंधक (LDM), नाबार्ड (NABARD), कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व (CSR) – टाटा समूह, झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (JSLPS), जिला वानिकी पदाधिकारी रांची, और RUDSETI/RSETI के प्रतिनिधि सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
यह पहल न केवल नए उद्यमियों को प्रोत्साहन देगी, बल्कि जिले में स्वरोजगार और आर्थिक विकास के नए अवसर भी उत्पन्न करेगी।

कोई टिप्पणी नहीं: