संवाददाता - अंशू कुमारी
मधुबनी । मंगलवार को संदीप विश्वविद्यालय के श्री नित्यानंद झा स्कूल ऑफ एजूकेशन, सिजौल, मधुबनी में D.El.Ed. प्रथम वर्ष के प्रशिक्षणार्थियों का स्कूल इंटर्नशिप प्रोग्राम (SIP) के अंतर्गत मौखिक परीक्षा सफलता पूर्वक संपन्न हुई। इस परीक्षा में प्रशिक्षणार्थियों ने अपने अनुभवों को साझा किया और शिक्षण-अधिगम प्रक्रिया से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की।
परीक्षा के उपरांत, प्रशिक्षणार्थियों ने वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लिया, जिसमें उन्होंने विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपित कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण की महत्ता पर भी विचार-विमर्श किया गया।
इसके अतिरिक्त, "कबाड़ से जुगाड़" विषय पर एक अभिभाषण सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें प्रशिक्षणार्थियों ने रचनात्मक तरीकों से अनुपयोगी वस्तुओं का पुनः उपयोग करने के नवाचार प्रस्तुत किए। यह गतिविधि नवाचार व सतत विकास के प्रति जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक प्रभावी कदम साबित हुई।
इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए संस्थान के प्राचार्य, शिक्षकों एवं समस्त प्रशिक्षणार्थियों ने सहयोग किया। अंत में, कार्यक्रम के समन्वयक विभाग के प्रो० सुजीत मिश्र ने सभी को पर्यावरण संरक्षण और रचनात्मकता को अपनाने हेतु प्रेरित किया, साथ ही कार्यक्रम को समाप्त करने की घोषणा कर दी।
D.El.Ed. प्रथम वर्ष के प्रशिक्षणार्थियों का SIP मौखिक परीक्षा सफलता पूर्वक सम्पन्न
Reviewed by PSA Live News
on
10:08:00 pm
Rating:

कोई टिप्पणी नहीं: