लोहरदगा में झारखंड का पहला मिनी हॉस्पिटल मोबाइल वैन उपलब्ध कराया गया, सुदूरवर्ती क्षेत्रों में लोगों का होगा बेहतर इलाज
लोहरदगा । लोहरदगा सदर अस्पताल में लोहरदगा लोकसभा के माननीय सांसद श्री सुखदेव भगत एक समारोह में झारखंड में पहला मिनी हॉस्पिटल मोबाइल वैन का फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किये ।इस वैन की उपलब्धता कोल इंडिया द्वारा सुनिश्चित की गई है जिसका संचालन एपीरोन संस्था द्वारा किया जा रहा है। लोहरदगा में इस वैन को लाने का श्रेय सांसद सुखदेव भगत एवं जिला प्रशासन को जाता है। सांसद लोकसभा में कोयला, खान एवं इस्पात संसदीय समिति का स्थायी सदस्य हैं। इस संदर्भ में सांसद कोल इंडिया के चेयरमैन से वार्ता किए थे।मौके पर सांसद ने कहा कि लोहरदगा में झारखंड का पहला मिनी हॉस्पिटल मोबाइल वैन उपलब्ध कराया गया है। जिले के सुदूरवर्ती गांव में जहां डॉक्टर की उपलब्धता कम है या समय पर पहुंचने में दिक्कत होती है वहां इस वैन के जरिए मेडिकल सेवा उपलब्ध रहेगी । यह पूरी तरह निशुल्क होगी ।इस मोबाइल वैन में चिकित्सक , एक्सरे ,दवाइयां, लैब उपलब्ध रहेगी यह वैन जिले के सभी प्रखंडों के गांवों में भ्रमण करेगी ताकि जनता को इसका लाभ मिल सके। सांसद ने कहा कि गुमला जिला में भी ये वैन को उपलब्ध कराने के लिए कोल इंडिया से वार्ता करेंगे ।इससे पूर्व आयोजकों द्वारा सांसद ,उपायुक्त एवं सिविल सर्जन को बुके देकर स्वागत किया गया ।सांसद एवं उपायुक्त वैन का निरीक्षण कर संचालकों से विस्तार से जानकारी प्राप्त किये । इस दौरान काफी संख्या में महिला चिकित्सक भी सदर अस्पताल में उपस्थित थे जिन्हें सांसद एवं उपायुक्त लोहरदगा ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर उन्हें बधाई दिए। इस दौरान सांसद ने उपायुक्त से जिले में जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के संदर्भ में विस्तार से चर्चा भी किये ।मौके पर आलोक साहू, साजिद अहमद, सोनू कुरैशी, फूलदेव उरांव,राजू कुरैशी ,मुजम्मिल अंसारी ,मनोज सोन तिर्की, मोहम्मद मुन्ना, रितेश सिंह ,मोहम्मद जिलानी सेराज अंसारी सहित अनेक लोगों उपस्थित थे।
लोहरदगा में झारखंड का पहला मिनी हॉस्पिटल मोबाइल वैन उपलब्ध कराया गया, सुदूरवर्ती क्षेत्रों में लोगों का होगा बेहतर इलाज
Reviewed by PSA Live News
on
8:26:00 pm
Rating:

कोई टिप्पणी नहीं: