रांची। आज भारतीय युवक संघ, बकरी बाज़ार, राँची के मंदिर परिसर में चुनावी सभा का आयोजन किया गया, जिसमें सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी शारदीय नवरात्र के उपलक्ष में श्री श्री दुर्गा पूजा का भव्य आयोजन किया जाएगा । शारदीय नवरात्र इस वर्ष दिनांक 22/09/2024 से आरंभ होगा ।भारतीय युवक संघ सन् 1958 से विभिन्न सांस्कृतिक धार्मिक एवं रचनात्मक कार्यों के द्वारा समाज के समुचित विकास में अपनी सक्रिय भूमिका निभाती आ रही है ।
इस दिशा में इस वर्ष भी अपनी सक्रिय भूमिका की ओर अग्रसर है। आज संस्था के वरिष्ठ एवं सभी कर्मठ सदस्यों की उपस्थिति में (मंदिर प्रांगण) में आगामी दुर्गापूजा हेतु महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए ।
नई समिति का गठन किया गया एवं सभी निर्वाचित सदस्यों को उनका पदभार निम्न-अनुसार सौपा गया।
*संरक्षक* :- निर्मल जालान, शंभू दयाल अग्रवाल, सुरेश चौधरी, बिनोद छापड़िया, रमेश खेमका
*अध्यक्ष* :- राहुल अग्रवाल
*उपाध्यक्ष* :- मदन बगड़िया, अरविंद चौधरी, रमेश अग्रवाल, अमर पोद्दार, मुकेश जालान
*सचिव* :- रवि राहोत्गी
सहसचिव :- किशन मोदी, कमल जालान (बंकट), राजेश बुधिया,पवन जालान, विकास अग्रवाल, सिद्धांत तोदी, विवेक अग्रवाल, मनीष अडूकिया, अमित सोनी
*कोषाध्यक्ष* :- सत्येंद्र जलन (मंटू) * *सहकोषाध्यक्ष** :- संजय चौधरी, ललित सोढाणी
*प्रवक्ता* :- अमित प्रकाश बजाज
*सहप्रवक्ता* :- सौरभ चौधरी, दीपक गोयंका, दीपक चौधरी
सभा का संचालन संरक्षक बिनोद छापड़िया ने किया।
अन्त में सचिव द्वारा धन्यवाद ज्ञापन देकर सभा को विराम दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: