ब्लॉग खोजें

हिमानी नरवाल हत्याकांड में निष्पक्ष कार्रवाई की जाए : हरीश वर्मा


हरियाणा/हिसार (राजेश सलूजा) :
विश्व हिंदू महासंघ के राष्ट्रीय सचिव एवं हरियाणा प्रभारी समाजसेवी हरीश वर्मा ने कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल हत्याकांड की निंदा की है। उन्होंने सरकर एवं संबधित पुलिस प्रशासन से इस मामले में निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की है।

हरीश वर्मा ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल की नृशंस हत्या व उनके शव को सूटकेस में बंद करके फैंकना न केवल अपराधियों के दुस्साहस का परिचायक है बल्कि यह भी साबित करता है कि प्रदेश की कानून व्यवस्था लचर है। अपराधियों में पुलिस व कानून व्यवस्था का खौफ होना बहुत जरूरी है ताकि प्रदेश में अमन चैन का माहौल बना रहे। उन्होंने इस हत्याकांड की निंदा करके परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और मांग की कि आरोपियों को शीघ्र पकड़ा जाए और उन्हें कड़ी सजा दी जाए ताकि भविष्य में फिर ऐसी घटना न हो।

हिमानी नरवाल हत्याकांड में निष्पक्ष कार्रवाई की जाए : हरीश वर्मा हिमानी नरवाल हत्याकांड में निष्पक्ष कार्रवाई की जाए : हरीश वर्मा Reviewed by PSA Live News on 11:43:00 am Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.