धनबाद । धनबाद रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म पर कैटरिंग दुकानों की जांच के क्रम में कई अनियमितता पाई गई. अनियमितता को लेकर स्टॉल संचालकों से जुर्माना वसूला गया. सीनियर डीसीएम अमरेश कुमार पूरी टीम के साथ स्टेशन पर लगे विभिन्न स्टॉल की जांच की.जांच टीम प्लेटफार्म संख्या एक पर पहुंची, इस दौरान एक चाय कॉफी स्टॉल संचालक निरीक्षण टीम को देखकर घबराने लगा. स्टेशन में लगे टी स्टॉल संचालक टीम को देखते ही बड़ी तेजी के साथ चाय और कॉफी की कप को हटाने लगा. यह देख टीम को आशंका हुई और फौरन स्टॉल की जांच शुरू की. जांच के दौरान टीम की आशंका सच साबित हुई. नियम के मुताबिक कप 150 एमएल के होने चाहिए, लेकिन स्टॉल की कप 100 एमएल का ही थी. इससे साफ है कि 50 एमएल कम चाय या काफी देकर तय राशि यात्रियों से वसूलने का काम स्टॉल संचालक कर रहा था।
जानकारी देते सीनियर डीसीएम (ईटीवी भारत)जांच टीम का नेतृत्व कर रहे सीनियर डीसीएम ने मौके पर संचालक को फटकार लगाई साथ ही जुर्माना भी वसूला गया. जांच के दौरान एक अन्य स्टॉल में दूसरे ब्रांड की पानी बोतल प्लेटफॉर्म पर मिली. जबकि नियम के अनुसार रेल नीर ही स्टेशन के अंदर बेचने की अनुमति है. इस दौरान स्टॉल से बाहरी 10 कार्टन पानी का बोतल बरामद किया गया. जांच टीम ने दूसरे स्टॉल संचालक से भी जुर्माना वसूला।
वहीं, मीडिया को जानकारी देते हुए सीनियर डीसीएम अमरेश कुमार ने कहा कि अनाधिकृत पानी की बोतल स्टॉल में पाई गई है. इसके साथ ही कुछ चिप्स और अन्य खाद्य की सामग्री एक्सपायर मिली है. जिन स्टॉल से अनियमितता मिली है, उनसे जुर्माना वसूला गया है. साथ ही उन्हें आगे से सतर्क रहने की चेतावनी दी गई है. उन्होंने बताया कि एक क्यूआर कोड जेनरेट किया जा रहा है. स्टॉल में यह क्यूआर कोड लगा रहेगा. उस क्यूआर कोड को स्कैन करने के बाद बिक्री की जाने वाले तमाम जानकारियां यात्राओं को मिलेगी।

कोई टिप्पणी नहीं: