ब्लॉग खोजें

हूटूप गौशाला धाम में आयोजित नौ दिवसीय श्री राम कथा के आठवें दिन श्री राम के राज्याभिषेक प्रसंग पर सुंदर कथा का वाचन

राज्याभिषेक न केवल एक ऐतिहासिक घटना थी बल्कि यह सत्य,धर्म, नीति और आदर्शों का प्रतीक था: किशोरी जी





रांची। हूटूप गौशाला धाम ओरमांझी में आयोजित नौ दिवसीय श्री राम कथा के आठवें दिन सुप्रसिद्ध कथा वाचक सुश्री संगीता किशोरी जी ने श्री राम के राज्याभिषेक प्रसंग पर मार्मिक एवं बहुत सुंदर कथा का वाचन किया। इस दिन कथा के साथ-साथ विशेष झांकियां भी प्रस्तुत की गईं, जो श्रद्धालुओं के बीच अत्यधिक सराही गईं। संगीता किशोरी जी ने राम के राज्याभिषेक प्रसंग को अत्यंत भावुक और प्रेरणादायक तरीके से प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि श्री राम का राज्याभिषेक न केवल एक ऐतिहासिक घटना थी, बल्कि यह धर्म, नीति और आदर्शों का प्रतीक था। जब श्री राम के जीवन में वनवास समाप्त हुआ और उन्हें अयोध्या लौटने का अवसर मिला, तो उनके स्वागत के लिए पूरी अयोध्या नगरी सज गई थी। उनके राज्याभिषेक के अवसर पर राजा दशरथ की तपस्या और माता कौशल्या की आशीर्वाद की महिमा भी स्पष्ट रूप से दर्शाई गई। कथा वाचन के दौरान संगीता किशोरी जी ने यह भी बताया कि श्री राम का राज्याभिषेक केवल एक राजनीतिक घटना नहीं थी, बल्कि यह आदर्श शासक बनने की प्रेरणा देने वाला अवसर था। उनके जीवन में हमेशा सत्य, धर्म और न्याय की प्रतिष्ठा रही, और उनके शासनकाल में अयोध्या एक आदर्श राज्य के रूप में उभरी। उन्होंने बताया कि राम के राज्याभिषेक के समय अयोध्यावासियों ने उनके लौटने को एक नवजीवन के रूप में देखा और पूरा वातावरण उल्लासित हो गया। कथा के बाद झांकियों की प्रस्तुति भी की गई, जिसमें श्री राम के राज्याभिषेक, अयोध्या के स्वागत समारोह और श्री राम के जीवन के अन्य प्रमुख प्रसंगों को जीवंत रूप में दर्शाया गया। झांकियों में कलाकारों ने जीवंत अभिनय, रंग-बिरंगे परिधान और आकर्षक मंच सजावट के माध्यम से राम कथा के दृश्य को प्रस्तुत किया। दर्शक मंत्रमुग्ध होकर इस अद्भुत प्रस्तुति को निहारते रहे। इस दौरान श्रद्धालुओं ने भव्य उत्सव का आनंद लिया और श्री राम के आदर्शों को अपने जीवन में उतारने का संकल्प लिया। कथा वाचन और झांकी की इस सुंदर प्रस्तुति ने सभी को राम के सत्य, धर्म और कर्तव्य के प्रति अपने कर्तव्यों को निभाने की प्रेरणा दी। अंत में संगीता किशोरी जी ने सभी भक्तों को आशीर्वाद दिया और सभी को जीवन में श्री राम के मार्गदर्शन का पालन करने का आह्वान किया। इस आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया और कथा की भव्यता का अनुभव किया। आज श्री कृष्ण प्रणामी सेवा धाम ट्रस्ट के उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल, प्रवक्ता संजय सर्राफ एवं सदस्य विष्णु सोनी ने संगीता किशोरी जी को अंगवस्त्र ओढ़ाकर, साफा व माला पहनाकर एवं प्रतीक चिन्ह देकर अभिनंदन एवं सम्मानित किया। इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक वासुदेव भाला एवं मुकेश काबरा, चंद्रकांत रायपत, सोहन दारूका, रवि नारसरिया, राम साबू, मनोज काबरा, राजेश पोद्दार, विपिन भाला, किशन नारसरिया, बनवारी भाला, प्रमोद बजाज, मुकेश पोद्दार, बसंत मुरारका नटवर सिसवाल, मुन्ना शर्मा अशोक सुंधानी, राजेंद्र अग्रवाल, संजय सर्राफ, विष्णु सोनी, सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। उक्त जानकारी कार्यक्रम के मीडिया प्रभारी संजय सर्राफ ने दी।

हूटूप गौशाला धाम में आयोजित नौ दिवसीय श्री राम कथा के आठवें दिन श्री राम के राज्याभिषेक प्रसंग पर सुंदर कथा का वाचन हूटूप गौशाला धाम में आयोजित नौ दिवसीय श्री राम कथा के आठवें दिन श्री राम के राज्याभिषेक प्रसंग पर सुंदर कथा का वाचन Reviewed by PSA Live News on 8:53:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.