रांची । झारखण्ड विधानसभा के प्रश्नकाल की कार्यवाही हंगामा की भेंट चढ़ गई। कार्यवाही शुरू होते ही नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि सत्ता पक्ष के लोग "हेमंत है तो हिम्मत है की बात करते हैं" लेकिन हालिया घटनाओं से लग रहा है कि "अब अपराधियों में हिम्मत आ गई है"।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि इस गंभीर मसले पर कार्य स्थगन लाकर विशेष चर्चा करने की जरूरत है। स्पीकर ने कहा कि अभी प्रश्नकाल चलना चाहिए. उन्होंने भाजपा विधायक अमित यादव का नाम पुकारा लेकिन अमित यादव ने भी कहा कि विधि व्यवस्था पर चर्चा होनी चाहिए। इतना होते ही भाजपा के विधायक वेल में आ गए और विधि व्यवस्था पर विशेष चर्चा करने की मांग करने लगे।इसको देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने सभा की कार्यवाही 12:00 बजे तक के लिए स्थगित करना पड़ा।
झारखण्ड विधानसभा में गूंजा विधि व्यवस्था का मामला, भाजपा ने की विशेष चर्चा की मांग
Reviewed by PSA Live News
on
11:56:00 am
Rating:

कोई टिप्पणी नहीं: