श्री महावीर मंडल केंद्रीय समिति ,रांची के पदाधिकारी द्वारा आज मंगळवारी को हनुमान के भक्तों का महावीर चौक पर स्वागत किया जाएगा
सरहुल पर्व पर निकाली जाने वाली शोभायात्रा का भी स्वागत किया जाएगा।
रांची । आज मंगलवारी को सभी अखाड़ाधारीयो का श्री महावीर मंडल, रांची केंद्रीय समिति द्वारा अध्यक्ष श्री जयसिंह यादव मंत्री सुभाष साहू सहित अन्य पदाधिकारीयो के साथ प्राचीन महावीर मंदिर ,महावीर चौक में स्वागत किया जाएगा।
साथ ही साथ सरहुल पर्व पर निकाली जाने वाली शोभायात्रा का भी केंद्रीय समिति, श्री महावीर मंडल, रांची फिरायेलाल चौक पर स्वागत और अभिनंदन करेगा।
इसके पूर्व धुर्वा के जगन्नाथपुर मंदिर के पास श्री शिव मंदिर में केंद्रीय समिति ,श्री महावीर मंडल के अध्यक्ष जयसिंह यादव की अध्यक्षता में 40 अखाड़ाधारियों के संग बैठक रखी गयी।
बैठक में कूटे, तिरिल, सेक्टर 2, HEC कॉलोनी सहित कई अन्य अखाड़ाधारियों के पदाधिकारी मौजूद थे । बैठक में उन्होंने जानकारी दी कि
चालीसा अखाड़ा से हजारों की संख्या में श्री राम भक्त शोभायात्रा के साथ श्री शिव मंदिर के इसी प्रांगण में विराम होते है।सभी अखाड़ाधारी यहां आकर विश्राम लेते हैं ।प्रशासन की ओर से महिला एवं पुरुष पुलिस बल की व्यवस्था व्यवस्था की जानी चाहिए
जनरेटर युक्त लाइट की ब्यवस्था के साथ सी सी टी वी कैमरा तथा नगर निगम के पीने के पानी के टैंकर की व्यवस्था करने का आग्रह बैठक में रखा गया।
उसी दौर में धुर्वा श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर में भी अखाड़ा के सचिव राहुल सिंह व अन्य पदाधिकारियो की उपस्तिथि में बैठक हुई।
यहाँ भी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए महिला व पुरुष पुलिस बल की ब्यवस्था प्रशासन के द्वारा किया जाय।जनरेटर युक्त लाइट की एक्स्ट्रा व्यवस्था ,सी,सी,टी,वी कैमरा, ड्रोन कैमरा की भी व्यवस्था प्रशासन की ओर से रखा जाय।दोनों बैठकों में 50 से भी अधिक अखाड़ा के पदाधिकारी गण मौजूद थे।
बैठक में श्री महावीर मंडल, केंद्रीय समिति, रांची के अध्यक्ष जय सिंह यादव,उपाध्यक्ष पवन गुप्ता,मंत्री सुभाष साहू, कोषाध्यक्ष प्रमोद सारस्वत, राकेश सिंह, अशोक यादव, संजय पोद्दार,सागर कुमार सहित कई सदस्य मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं: