रांची। कांग्रेस छात्र संगठन एन.एस.यू.आई झारखंड के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष एव यूथ कांग्रेस आउटरीच सेल के प्रदेश चेयरमैन इंदरजीत सिंह ने झारखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी के कुलपति डी के सिंह के ऊपर अनोको इल्जाम लगाए है। बहाली और प्रतिनियुक्ति में हो रहा घोटाला। CCL फण्ड सी.एस.आर फण्ड का कोई हिसाब किताब नही। न कभी कोई ऑडिट न कुछ।
टेक्निकल यूनिवर्सिटी के कुलपति डी.के सिंह बीआईटी सिंदरी के पूर्व निर्देशक है। टेक्निकल यूनिवर्सिटी में अवैध रूप से सिंदरी के लोगो को लाया जा रहा है।
सहायक कुलसचिव- निशांत कुमार (बीआइटी सिंदरी में एक वर्ष फैकल्टी रहे, अहर्ता नहीं रखते, फिर भी बनाये गये सहायक कुलसचिव)
स्नेह कुमार – परीक्षा नियंत्रक (विज्ञान प्रावैधिकी विभाग में थे उप सचिव, रांची पोलिटेक्निक के प्राचार्य भी रहे). इन्हें दी गयी है महत्वपूर्ण जिम्मेवारी।
विप्लव पांडेय – कुलपति के खास, कोई इंजीनियरिंग डिग्री नहीं, बनाये गये हैं करिकुलम डायरेक्टर
इंदरजीत सिंह ने कहा कि बहाली औऱ प्रतिनियुक्ति में नियमों का नहीं हो रहा अनुपालन।
राज्य के तकनीकी संस्थानों का शैक्षणिक सत्र एक से डेढ़ वर्ष चल रहा पीछे, टेक्निकल यूनिवर्सिटी का ध्यान नहीं।
कोई टिप्पणी नहीं: