ब्लॉग खोजें

बसंत मेले के दूसरे दिन खूब हुई खरीदारी,गणगौर सिंधारा का हुआ आयोजन, महिलाएं खूब की मस्ती





रांची। 
अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला मंच के बसंत मेले के दूसरे दिन 26 मार्च को महिलाओं ने जमकर खरीदारी की। स्टॉल में सुबह से ही काफी रौनक लगी हुई थी। सारी स्टॉल वाली बहने काफी खुश नजर आ रही थी । हाथ से बने हुए सामानों की लोगों ने काफी तारीफ की। हाथ के बने हुए केक, पेस्टी, चॉकलेट पॉप्स  बच्चों और महिलाओं को काफी पसंद आए, लड्डू गोपाल की पोशाक एवं गहनों की महिलाओं ने खूब सराहना की। शाम को गणगौर के उपलक्ष्य में बहू बेटियों का सिंधारा किया गया जिसमें सृजन शाखा की बहू बेटियों ने गणगौर के उपलक्ष्य में एक नृत्य नाटिका की, पारंपरिक राजस्थानी वेशभूषा में महिलाएं राजस्थानी गीतों पर नृत्य किया जिससे वातावरण पूरी तरह रंगीन और खुशहाल हो गया। महिलाओं ने एक दूसरे को सिंधारा अर्पित किया और साथ ही बसंत के मौसम का आनंद लिया इस मौके पर सभी ने एकजुट होकर पारिवारिक और सामाजिक संबंधों को मजबूत किया और पुराने रीति रिवाज को जीवित रखा। इस अवसर पर कई गेम्स का आयोजन हुआ तथा गेम्स में जीते सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। बहनों ने लजीज व्यंजनो का लुत्फ उठाया। सभी बहनों ने खूब मस्ती की। सृजन शाखा की अध्यक्ष नेहा सरावगी अपनी टीम के साथ उपस्थित थी।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में रूपा अग्रवाल, अलका सरावगी, मधु सर्राफ, उर्मिला पाड़िया, अनुसूया नेवटिया, रीना सुरेखा,  गीता डालमिया, बीना मोदी, मंजू केडिया, प्रीती बंका, मंजू गाड़ोदिया, प्रीती पोद्दार, छाया अग्रवाल, सीमा पोद्दार, सरिता मोदी, सुनीता सरावगी, सीमा टाटिया, सरिता अग्रवाल, प्रीति अग्रवाल, लक्ष्मी पाटोदिया ,प्रीति फोगला,शोभा हेतमसरिया, करुणा अग्रवाल,मीना अग्रवाल, कमला विजयवर्गीय, ललिता नारसरिया, सहित अन्य सदस्यों का भरपूर सहयोग रहा। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी रीना सुरेखा ने दी।


बसंत मेले के दूसरे दिन खूब हुई खरीदारी,गणगौर सिंधारा का हुआ आयोजन, महिलाएं खूब की मस्ती बसंत मेले के दूसरे दिन खूब हुई खरीदारी,गणगौर सिंधारा का हुआ आयोजन, महिलाएं खूब की मस्ती Reviewed by PSA Live News on 8:06:00 am Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.