ब्लॉग खोजें

केसरी समाज का रंगारंग होली मिलन कार्यक्रम संपन्न

 


रांची। पुराना विधानसभा सेक्टर 2 , धुर्वा के विधायक क्लब हॉल में बड़े ही धूमधाम से केसरी समाज धुर्वा के तत्वाधान में रंगारंग होली मिलन समारोह एवं नव कमिटी  गठन कार्यक्रम संपन्न किया गया। सर्वप्रथम केसरी समाज धुर्वा के अध्यक्ष श्री प्रदीप कुमार केसरी जी एवं महामंत्री राधेश्याम केसरी के  पहल पर ध्वजारोहण एवं केसर गीत गायन हुआ फिर महर्षि कश्यप  मुनि जी के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पित किया गया।  मंचासीन विशिष्ट अतिथि आदरणीय श्री तपेश्वर केसरी जी के होली मिलन गीत पर लोगों ने ताल से ताल मिलाया एवं श्री कपिल देव केसरी जी के होली गीत पर  महिलाओं ने जमकर ठुमके भी लगाए ।

इस अवसर पर संरक्षक श्री शिवकुमार केसरी जी,  विशेष आमंत्रित अतिथि श्री राजेंद्र केसरी जी ,रातू रोड श्री  त्रिवेणी नाथ साहू जी, पिस्का  नगड़ी, श्री प्रो प्रेम सागर केसरी जी, रांची जिला केसरवानी वैश्य सभा  के माननीय  महामंत्री श्री मनीष केसरी जी चुटिया ,श्री मोहन साहू जी हिनू  श्री संजय केसरी जी तुपुदाना श्री राजेंद्र केसरी जी सेक्टर- 2, अभय केसरी जी सेल सिटी, श्री किशोर कुमार केसरी जी बरियातू ,श्री राम जी केसरी हरमू ,श्री अनिल केसरी हटिया ,श्री दीपक केसरी  डोरंडा, श्री अमरनाथ केसरी ,विनोद केसरी, अनिल केसरी धुर्वा, सुधांशु केसरी, शुभम केसरी, सौरभ केसरी, दिनेश प्रसाद केसरी ,गीता केसरी, अंजना केसरी, गीता कुमारी केसरी ,मीरा देवी,  रंजना केसरी, रिंकी केसरी ,पूनम केसरी, सुनीता केसरी, सुधारानी,सहित अनेक महिलाएं, पुरुष एवं  बच्चे बच्चियां  उपस्थित हुए।


 केसरी  समाज धुर्वा  के वर्तमान कमिटी के   दो कार्यकाल (2019 -2022  एवं 2022-2025 ) सफ़लता  पूर्वक पूर्ण होने पर राँची जिला  कमिटी से  चुनाव  कराने की मांग  की  गई थी।

जिला कमेटी से श्री मनीष केशरी जी चुनाव प्रभारी  बनाये गये थे । प्रेम सागर  केसरी जी   ने  भी विधान  के नियमों का पालन करते हुए सर्व सहमति और  शांति पूर्ण तरीके  से नई कमेटी  गठन  में  महत्त्वपूर्ण  भूमिका निभाई। इसके लिए  इन दोनों अतिथियों  को धुर्वा समाज  के  तरफ  से  बहुत  बहुत  आभार एवं   धन्यवाद।

 श्री राजेंद्र केसरी जी, अध्यक्ष ,श्री अभय केसरी जी, महामंत्री, श्री संजय केसरी जी, कोषाध्यक्ष, चुने गए ।

धुर्वा समाज के इन  नव चयनित पदाधिकारीयों को फूल माला पहनाकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई।

         अब   इन नव  चयनित पदाधिकारीयों पर  समाज पूरी जिम्मेदारी आ गई है ,जल्द ही  इन्हें कार्य भार दिया जाएगा। 

केसरी समाज का रंगारंग होली मिलन कार्यक्रम संपन्न केसरी समाज का रंगारंग होली मिलन कार्यक्रम संपन्न Reviewed by PSA Live News on 7:38:00 am Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.