ब्लॉग खोजें

विद्यानगर स्थित शिव हनुमान मंदिर में कलश स्थापना के साथ हुआ चैती दुर्गा पूजा की शुरुआत

 



रांची। रांची के विद्यानगर स्थित शिव हनुमान मंदिर में आज चैती नवरात्रा के प्रथम दिन कलश स्थापना के साथ दुर्गा पूजा की शुरुआत की गई। 

आज पहला दिन सुबह 7 बजे से ही कलश स्थापना के समय से मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ आनी शुरू हो गई। उसके बाद सुबह 9 बजे से रामायण पाठ शुरू हो गया जो दिन भर चलता रहा और मंदिर में दिन भर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। 

फिर सायं 7.00 बजे संध्या आरती के समय मंदिर परिसर में काफी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ लग गई जो रात के 10 बजे तक लगातार जारी रहा। मंदिर में आए हुए सभी श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया गया ।

मंदिर के पुजारी श्री जय प्रकाश मिश्रा ने बताया आज कलश स्थापना की शुरुआत के साथ यह कार्यक्रम नवरात्रि के अंतिम दिन तक चलता रहेगा। साथ ही महाष्टमी के दिन यानी शनिवार को संध्या 8 बजे से मंदिर प्रांगण से एक झांकी भी निकली जाएगी, जो शिव हनुमान मंदिर विद्यानगर से होकर महावीर चौक तक जाएगी।

विद्यानगर स्थित शिव हनुमान मंदिर में कलश स्थापना के साथ हुआ चैती दुर्गा पूजा की शुरुआत विद्यानगर स्थित शिव हनुमान मंदिर में कलश स्थापना के  साथ हुआ चैती दुर्गा पूजा की शुरुआत Reviewed by PSA Live News on 9:50:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.