रांची । हरमू रोड के श्री श्याम मंदिर में आज पापमोचनी एकादशी के विशेष दिन के अवसर पर सुबह 5:00 बजे मंदिर के पट खुलते ही भक्तों की भीड़ लगी रही। 5:30 बजे की मंगला आरती में नियमित दिनो के भक्तों के अतिरिक्त एकादशी दर्शनार्थी भक्त का भी रेला लगा रहा। सुबह के श्रृंगार आरती 8:30 बजे के बाद भक्तगण अपनी अर्जी के साथ बाबा के दरबार में हाजिरी लगाते हुए दिखे। हरमू रोड के श्री श्याम मंदिर के प्रति भक्तों की आस्था दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। भक्तों में ऐसा मान्यता हो गई है कि इस दरबार में अर्जी लगाने पर बाबा उनकी अर्जी जरूर स्वीकार करते हैं और उनकी मनोकामना की पूर्ति शीघ्र अति शीघ्र करते हैं । एकादशी का दिन श्याम भक्तों के लिए विशेष दिन होता है । 12:15 बजे की विश्राम आरती के बाद 12:30 बजे मंदिर के पट लगा दिए गए। दोपहर के विश्राम के बाद बाबा श्याम का द्वितीय अनुपम संध्या श्रंगार किया गया । कोलकाता से मंगाए गए लाल गुलाब रजनीगंधा तुलसीदल लाल गेंदा फूल की मोटी मोटी मालाओं से बाबा श्याम को अद्भुत रूप से सजाया गया। मंगलवार का दिन होने से आज बालाजी महाराज को भी अनुपम रूप से श्रृंगार करके सजाया गया।
आज 146 वे श्री सुंदरकांड श्री हनुमान चालीसा की अखंड ज्योति अरुण बुधिया रजनी बुधिया ने अपने परिवार के साथ प्रज्वलित कर केसरिया पेडा फल चना गिरीगोला चढ़कर बालाजी महाराज के समक्ष अपनी मनोकामना अर्जी लगाई ।
फल प्रसाद सेवा राजेश जायसवाल चना सेवा श्रवण ढानढनिया केसरिया पेडा सेवा पुष्पा देवी पोद्दार गिरीगोला सेवा मुकेश मित्तल द्वारा निवेदित की गई।
इसके बाद अरुण बुधिया ने श्री रामचरितमानस का पूजा वंदन करके पाठ वाचक मनीष शर्मा ओम शर्मा को तिलक लगाया। सामूहिक रूप से इसके बाद सभी भक्तों ने बालाजी महाराज का हनुमान चालीसा पाठ प्रारंभ कर श्री सुंदरकांड के पाठ का गायन किया। सुंदरकांड पाठ के साथ बीच-बीच में भजनों का गायन भी किया गया एवं समापन के बाद पुनः हनुमान चालीसा पाठ एवं आरती की गई। आरती के बाद भक्तों के बीच प्रसाद फल वितरण किया गया।
सुंदरकांड पाठ के बाद ग्वाल आरती 7:00 बजे प्रारंभ हुई। ग्वाल आरती में भक्तों का भीड़ एवं उमंग देखते ही बन रहा था। एकादशी संकीर्तन का मुख्य कार्यक्रम रात्रि 9:30 बजे से मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी के नेतृत्व में प्रारंभ हुआ ।
मंडल के उपाध्यक्ष श्रवण ढानढनिया मंत्री श्याम सुंदर शर्मा मंत्री गौरव अग्रवाल मोनू कोषाध्यक्ष पंकज गाड़ोदिया सलज अग्रवाल सोनू अनुज मोदी अशोक शर्मा साकेत ढांढनिया किशन शर्मा दिनेश अग्रवाल रोशन खेमका लोकेश जालान आदि सभी ने बाबा के दरबार में भजनों की हाजिरी लगाकर अपने आराध्य को मनाया।
देर रात्रि आरती के साथ एकादशी संकीर्तन का समापन किया गया । रबड़ी प्रसाद सेवा अन्नपूर्णा सरावगी फल प्रसाद सेवा एक श्याम भक्त गिरीगोला सेवा मुकेश मित्तल मगही पान सुभाष रौनक पोद्दार मुकेश बरनवाल द्वारा निवेदित की गई थी। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष सुरेश सरावगी महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया उपाध्यक्ष श्रवण ढानढनिया मंत्री गौरव अग्रवाल मोनू मंत्री श्यामसुंदर शर्मा कोषाध्यक्ष पंकज गाड़ोदिया उपमंत्री अनिल नारनौली रतन शर्मा राजेश कतारुका वेदभूषण जैन आदि सैकड़ो भक्तों ने बाबा के दरबार में हाजिरी लगाई।उपरोक्त सभी जानकारी मंडल के मंत्री गौरव अग्रवाल मोनू ने दी।

कोई टिप्पणी नहीं: