ब्लॉग खोजें

श्री महावीर मंडल डोरंडा केंद्रीय समिति की दूसरी मंगलवारी शोभा यात्रा बहुत ही धूमधाम के साथ निकाला जाएगा

 रांची । कल मंगलवार को श्री महावीर मंडल डोरंडा केंद्रीय समिति के अध्यक्ष संजय पोद्दार मंत्री पप्पू वर्मा के नेतृत्व में दूसरी  मंगलवारी शोभा यात्रा बहुत ही धूमधाम के साथ निकाले  जाने का निर्णय लिया गया है कल संध्या 7:00 बजे तीन जगह से शोभा यात्रा निकाली जाएगी पहले शोभायात्रा घाघरा शांति रानी स्कूल होते हुए विद्युत बोर्ड कॉलोनी कुम्हार टोली, 56 सेठ, होते हुए तुलसी चौक पहुंचेगी। दूसरी शोभा यात्रा  मनी टोला ,पत्थर रोड, होते हुए भवानीपुर काली मंदिर रोड, कन्या पाठशाला, कसाई मोहल्ला, होते हुए यूनुस चौक पहुंचेगी। तीसरा  शोभा यात्रा एजी कॉलोनी, एजी मोड , मिस कोर्ट मैदान, कटहल कोचा, झंडा चौक, बाजार मोहल्ला ,यूनिस चौक, में मिलन होगा वहां से तुलसी चौक पहुंचकर घाघरा के जुलूस को लेते हुए शिव मंदिर महावीर मंदिर पहुंचेगी जहां पूजा अर्चना के उपरांत सभी शोभायात्रा अपने परंपरागत मार्ग होते हुए अपने-अपने अखाड़े को लौटेंगे। 

श्री महावीर मंडल डोरंडा केंद्रीय समिति की दूसरी मंगलवारी शोभा यात्रा बहुत ही धूमधाम के साथ निकाला जाएगा श्री महावीर मंडल डोरंडा केंद्रीय समिति की दूसरी मंगलवारी शोभा यात्रा बहुत ही धूमधाम के साथ निकाला जाएगा Reviewed by PSA Live News on 9:00:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.