ब्लॉग खोजें

अरगोड़ा पुंदाग स्थित पंच मंदिर में प्रथम वर्षगांठ वार्षिक समारोह का आयोजन


 रांची।  अरगोड़ा पुंदाग सिमान वार्ड नंबर 36 पीपर टोली नागड़ा ढीपा तारा नगर आवासीय परिसर स्थित पंच मंदिर में सुबह 8:30 बजे से पंच मंदिर तारा नगर का प्रथम वर्षगांठ वार्षिक समारोह कार्यक्रम का शुरुआत हुई जो काफी भव्य  एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। वार्षिक वर्षगांठ समारोह पंच मंदिर तारा नगर में 6 मार्च दिन गुरुवार को मुख्य प्रधान पुजारी पंडित रवि पांडेय जी , पंच मंदिर तारा नगर के पुजारी पंडित रवि शंकर पांडेय जी, एवं पंडित प्रत्यूष पाण्डेय जी अपने अन्य सहयोगी पुजारीयो एवं 7 जजमान अपने अपने अर्धांगिनी के साथ सुबह 8: 30 बजे विधि विधान से कलश, बेदी पूजन से पूजा आरंभ कर पूर्वाह्न 11 बजे महास्नान श्रृंगार पूजन, मंत्रोच्चारण पाठ,महाआरती, हवन दीप के बाद महाप्रसाद वितरण किया,जो निरंतर उपस्थित हजारों श्रद्धालुओं के बीच जारी रहा। भोग प्रसाद वितरण की व्यवस्था गुमला निवासी प्रसिद्ध समाजसेवी जगलाल साहु एवं दिलीप नाथ साहु ने अपने सहयोग में स्वेच्छा से कराया जिसे पूरे रांची महानगर में उनकी इस दरियादिली उदगार को लेकर काफी चर्चाएं हुई। 3 बजे अपराह्न से रांची झारखंड के मशहूर ब्राह्मण जागरण दल द्वारा श्री सुंदर काण्ड पाठ की संजीतमय प्रस्तुति भक्तों माताओं बुजुर्गो बहनों के बीच प्रस्तुत की गई। मंदिर संचालन समिति के वरीय संरक्षक चितरंजन सिंह के सौजन्य से संध्या 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक जागरण कराया गया जिसमें भक्ति संगीत की मशहूर कलाकार खुशबू रानी एवं गणेश गोलू जी की जुगल जोड़ी द्वारा भक्ति संगीत में सभी उपस्थित श्रोतागण अमृत वर्षा से अपने दिलों को भींगा कर अपने आपको भाग्यशाली महशूस कर रहे थे। इस भव्य धार्मिक आयोजन को सफल बनाने में महीनों दिन से कड़ी मेहनत कर तन मन धन से मंदिर संचालन समिति के मुख्य संरक्षक बीरेंद्र साहु, चितरंजन सिंह , छोटन सिंह, जयलाल चौधरी, विवेक कुमार,अध्यक्ष सुबोध कुमार, सचिव श्रीनिवास,कोशाध्यक्ष अमित अग्रवाल , सतीश सिन्हा,अशोक साहु, शशिभूषण प्रसाद, श्यामसुंदर सिंह, गौरीशंकर प्रसाद,नंदन तिवारी, संजय चौधरी, संजय पाल, प्रो रत्नेश चिरंजीवी,सिद्धार्थ सिंह, गोपाल महतो, सुजीत सागर,टूनू जी,  दिनेश प्रसाद, विनय श्रीवास्तव, विजय साहु,राजेश्वर नायक, रामबाबू चौधरी, रामेंद्र सिन्हा,अनुराग पाण्डे, रंजन कुमार, डा शौरव, अशोक शर्मा,साकेत कुमार, रमेश झा,कुमुद झा, नीरज भदानी, प्रमोद झा,जैसे अन्य लोगों के साथ ही माताओं बुजुर्गो बहनों ने अपने अपने स्तर से आयोजन में महत्पूर्ण भूमिका निभाई । कार्यक्रम में अगल बगल के सभी मंदिर संचालन समिति, विभिन्न धार्मिक स्थलों के पदाधिकारियों, मंदिर निर्माण कराने में सम्मानित दानदाताओं,स्थानीय समाजसेवियों को मंच पर शॉल एवं चुनरी ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।निमंत्रित किया गया है। 


अरगोड़ा पुंदाग स्थित पंच मंदिर में प्रथम वर्षगांठ वार्षिक समारोह का आयोजन अरगोड़ा पुंदाग स्थित पंच मंदिर में प्रथम वर्षगांठ वार्षिक समारोह का आयोजन Reviewed by PSA Live News on 4:49:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.