ब्लॉग खोजें

यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने चलाया अभियान, मेन रोड से कई वाहन हुआ जब्त


 रांची। ट्रैफिक पुलिस की ओर से यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत मंगलवार को ट्रैफिक पुलिस ने मेन रोड में नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की। ट्रैफिक डीएसपी प्रमोद कुमार केसरी के नेतृत्व में चलाए गए अभियान के दौरान पुलिस की टीम ने आधा दर्जन वाहनों को टो लगाकर जब्त किया। उन वाहनों को ट्रैफिक थाने में रखा गया है। डीएसपी ने बताया कि जब्त किए गए वाहन चालकों से जुर्माना लेने के बाद ही छोड़ा जाएगा। यह अभियान लगातार जारी रहेगा। इसके बाद ट्रैफिक पुलिस की टीम ने सड़क पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ भी मेन रोड में अभियान चलाया। कुछ लोगों के सामानों को पुलिस ने जब्त किया है।

यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने चलाया अभियान, मेन रोड से कई वाहन हुआ जब्त यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने चलाया अभियान, मेन रोड से कई वाहन हुआ जब्त  Reviewed by PSA Live News on 9:22:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.