ब्लॉग खोजें

राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने सीएसआर फण्ड से सम्बंधित पूछे सवाल, विगत दो वर्षों के दौरान सीसीएल और बीसीसीएल द्वारा कितने विस्थापितों को पुनर्वासीत किया गया

रांची/ नई दिल्ली ।  राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने केन्द्रीय कोयला मंत्रालय से कोल इंडिया लिमिटेड,सीसीएल और बीसीसीएल के द्वारा कॉरपोरेट समाजिक उत्तरदायित्व के अंतर्गत झारखंड़ में किये गए कार्यों की जानकारी मांगी।

      श्री दीपक प्रकाश के सवालों के जबाब में केंद्रीय कोयला मंत्री जी. किशन रेड्डी ने बताया कि पिछले तीन वितीय वर्ष में झारखंड़ में सीसीएल के द्वारा तीन सुलभ शौचालयों का निर्माण,नागरमल मोदी सेवा सदन अस्पताल, रांची में कैथ लैब और संबंधित फर्नीचर तथा चिकित्सा उपकरणों की संस्थापना,जागरूकता पैदा करने और झारखंड के दो प्रचालन जिलों (चतरा एवं लातेहर) में मासिक धर्म कप वितरित करने के लिए नवप्रवर्तनशील मासिक धर्म स्वच्छता कार्यक्रम, पलामू में रोगी को ले जाने के लिए एम्बुलेंस प्रदान किया गया है। वही बीसीसीएल के द्वारा पहला कदम स्पेशल स्कूल, धनबाद के 200 दिव्यांग छात्रों के लिए पौष्टिक भोजन, शैक्षिक जागरूकता और आत्मनिर्भरता के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की गयी है।

         श्री प्रकाश के दूसरे सवाल की सीसीएल और बीसीसीएल के द्वारा कितने विस्थापितों को पिछले दो वर्षों में पुनर्वासित किया गया है। इसके जबाब में श्री जी.किशन रेड्डी ने बताया कि पिछले दो वर्षों में सीसीएल और बीसीसीएल द्वारा पुनर्वासित किए गए विस्थापित व्यक्तियों की संख्या क्रमशः 649 तथा 99 है। इसके अतिरिक्त, इसी अवधि के दौरान, बीसीसीएल और झरिया पुनर्वास एवं विकास प्राधिकरण (जेआरडीए) द्वारा क्रमशः 274 बीसीसीएल परिवारों और 168 गैर विधिक स्वामित्व धारक (एन-एलटीएच) परिवारों का पुनर्वास किया गया है।

राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने सीएसआर फण्ड से सम्बंधित पूछे सवाल, विगत दो वर्षों के दौरान सीसीएल और बीसीसीएल द्वारा कितने विस्थापितों को पुनर्वासीत किया गया राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने सीएसआर फण्ड से सम्बंधित पूछे सवाल, विगत दो वर्षों के दौरान सीसीएल और बीसीसीएल द्वारा कितने विस्थापितों को  पुनर्वासीत किया गया Reviewed by PSA Live News on 11:54:00 am Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.