रांची। दिव्यदेशम् श्रीलक्ष्मी वेंकटेश्वर (तिरुपति बालाजी )मंदिर में विक्रम संवत 2082 चैत्र शुक्ल प्रतिपदा तदनुसार 30 मार्च रविवार को पूरे शास्त्रीय विधान से हिंदू नववर्ष मनाया गया।
सर्वसिद्धिस्वरूप ब्रह्माण्डाधिपति का दूध ,दधि ,हल्दीचूर्ण, सुगंधित चंदन, शहद ,नारियलयुक्त जल, गंगाजल ,केसर, तुलसी और पुष्प मिश्रित जल इत्यादि से वेद विदित मंत्रों के द्वारा महाभिषेक कराया गया। तदन्तर भगवान और भगवती के श्रीअंग दिव्य रेशमी पीतांबर से आवृत्त करके सुंदर आभूषणों के समुदाय से अलंकार हुआ और पुष्प राशियों से भव्य श्रृंगार निवेदन हुआ तथा सूजी हलवा, आलू पकौड़ा, फल और मेवा का बालभोग निवेदन करके नक्षत्र कुंभ और कपूर की बाती से महाआरती हुयी ।फिर दिव्य प्रबन्धम् , श्रुति की ऋचाएं और उपनिषद के मंत्रों से महास्तुति की गयी। इसके बाद पुनः संकल्प और शोडषोपचार पूजा करके भगवान के समक्ष संवत्सर फल वर्षफल मासफल और राशिफल सुनाया गया ।
आज महाभिषेक के यजमान :श्री सुरेश ठाकुर- पत्नी श्रीमती गीता और शशि ठाकुर रांची निवासी हुए।
अर्चक श्री सत्यनारायण गौतम श्री गोपेश आचार्य और श्री नारायण दास जी ने समस्त राष्ट्र और झारखंड वासियों के लिए नूतन वर्ष की शुभकामनाएं और भगवान से मंगल प्रार्थना किया।
उपस्थित रहे सर्वश्री राम अवतार नरसरिया अनूप अग्रवाल गौरी शंकर साबू रंजन सिंह साबरमल बुधिया सुशील गरोदिया नीरू फोगला आदि।

कोई टिप्पणी नहीं: